मारुति सुजुकी eVX में मिलेंगे ये फीचर्स, अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल पेश किया जा सकता है।
इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है और इसके रियर में लेयर्ड स्पॉइलर, रग्ड बंपर और पूरी लंबाई में कनेक्टिंग LED स्ट्रिप भी मिलेंगी। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी करीब 550 किलोमीटर चलेगी।
आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
लुक
कैसा है मारुति सुजुकी eVX का लुक?
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में तराशा हुआ बोनट, एक बड़े लोगो के साथ क्लोज्ड ग्रिल, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, डोर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और मिक्स्ड मेटल के पहिये उपलब्ध होंगे।
इसके पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड-स्टाइल LED टेललाइट्स मिलेंगी।
रेंज
550 किलोमीटर की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार में एक डुअल-मोटर सेटअप से पावर लेगी, जिसे एक बड़े 60kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है। यह EV एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है, जिसकी मदद से यह गाड़ी मात्र 40 मिनट में ही फुल चार्ज की जा सकती है। यह गाड़ी करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी।
केबिन
सुजुकी eVX में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति सुजुकी eVX के केबिन की अभी तक कोई भी आधिकारिक जनवरी सामने नहीं आई है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी इलेक्ट्रिक SUV में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, ड्यूल टोन केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, एक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ एक विशाल 5-केबिन मिलेगा।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी मारुति सुजुकी eVX की कीमत?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी eVX की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह क्रेटा EV को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने लॉन्च होगी मारुति सुजुकी इनविक्टो
मारुति ने अपनी मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस गाड़ी को 5 जुलाई को पेश करेगी, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मॉडल है।
इसमें नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील मिलेंगे। पावरट्रेन विकल्प के रूप में यह हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
भारतीय बाजार में इसे करीब 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।