रेनो ग्राहकों को घर बैठे देगी बिक्री और सर्विस की सुविधा, जानिए क्या मिलेगा फायदा
फ्रांस की कंपनी रेनो ने अपनी कारों की बिक्री और सर्विस के लिए अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत कंपनी इन सुविधाओं को अब ग्राहकों के घर तक ले जाएगी। कार निर्माता 'रेनो एक्सपीरियंस डेज' अभियान के रूप में 'शोरूम ऑन व्हील्स' और 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स' सर्विस शुरू कर रही है। यह अभियान 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 625 स्थानों को कवर करेगा। इससे ग्राहकों को डीलरशिप्स और सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
कुशल मैकेनिक देंगे कारों के रखरखाव की जानकारी
'शोरूम ऑन व्हील्स' के तहत ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार कंपनी लाइनअप में नए वाहनों को खोजने के साथ उनके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही ऑन-स्पॉट टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और कार फाइनेंस विकल्प भी मिलेगा। 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स' में ग्राहकों को घर बैठे ही कारों के रखरखाव की जानकारी और सर्विस की सुविधा मिलेगी। मोबाइल वर्कशॉप में इसके लिए नवीनतम उपकरण और कुशल मैकेनिक मौजूद रहेंगे। बता दें, कंपनी भारत में रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर मॉडल बेचती है।