
मासेराती GT2 रेस कार से उठा पर्दा, पावरफुल V6 इंजन के साथ होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेराती ने अपनी GT2 रेस कार से पर्दा उठा दिया है। यह गाड़ी कंपनी की MC20 मॉडल आधारित है।
GT2 एक लिमिटेड एडिशन गाड़ी है और कंपनी इसकी केवल 62 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।
कंपनी इस गाड़ी को ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुसार कस्टमाइज करेगी। इसमें पावरफुल V6 इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें 2-सीटर स्पोर्टी केबिन मौजूद है।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसी दिखती है नई GT2 रेस कार?
डिजाइन की बात करें तो मासेराती GT2 रेस कार कंपनी की मौजूदा मासेराती MC20 कार पर आधारित है।
इस रेस कार में एयर वेंट, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, एक नया एयर स्प्लिटर, फ्रंट बंपर पर एयरो विंग्स, डोर-माउंटेड ORVMs, छत पर लगे एयर स्कूप और जाली वाले मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स के साथ लंबा और तराशा हुआ हुड दिया गया है।
इस गाड़ी के पिछले हिस्से में कार्बन फाइबर विंग, LED टेललैंप और एक बड़ा डिफ्यूजर भी उपलब्ध है।
पावरट्रेन
नई GT2 रेस कार में मिलेगा पावरफुल इंजन
मासेराती GT2 रेस कार में MC20 सुपरकार की तरह 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड नेट्टुनो V6 इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें 8-स्पीड DCT यूनिट की जगह मोटरस्पोर्ट-स्पेक क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। यह इंजन करीब 740hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
यह गाड़ी 330 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। साथ ही यह मात्र 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
केबिन
केबिन के बारे में मिली है ये जानकारी
लेटेस्ट कार मासेराती GT2 के केबिन को फेडरेशन इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल (FIA) के नियमों के अनुसार बनाया गया है।
इसमें सिंगल कार्बन फाइबर बकेट-स्टाइल रेसिंग सीट, एक ट्यूबलर स्टील रोल केज, क्विक-रिलीज फ़ंक्शन के साथ एक मल्टी-पॉइंट सीटबेल्ट, एक एयर कंडीशनर और एक 6.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसमें एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम और पैडल बॉक्स के साथ योक-स्टाइल मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक रेसिंग कार है और इसमें 2-सीटर स्पोर्टी केबिन मिलता है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
मासेराती MC20 पर आधारित मासेराती GT2 रेस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी है। हालांकि, इसकी कीमत MC20 सुपरकार से अधिक होगी, जो 3.65 करोड़ (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मासेराती ग्रैनटूरिज्मो कूपे कार भी लाएगी कंपनी
हाल ही में मासेराती ने अपनी मासेराती ग्रैनटूरिज्मो के 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स- फोल्गोर (EV) और नेट्टुनो (ICE) में लॉन्च करने वाली है।
यह एक कूपे कार है, जिसे नए लुक के साथ नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है। यह गाड़ी में पावरफुल V6 इंजन दिया गया है। इसकी डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होगी।
इस कार की शुरूआती कीमत 1.72 करोड़ रुपये होगी।