सेल्स रिपोर्ट: जून में मारुति सुजुकी की बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि, बिकीं इतनी गाड़ियां
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून महीने में की गई बिक्री में आंकड़े पेश कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी को बिक्री में 2 प्रतिशत का फायदा हुआ है। हालांकि, मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने जून, 2023 में कुल 1.59 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2022 में 1.55 लाख यूनिट्स से अधिक है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पिछले महीने कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां
पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,59,418 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2022 में बेची गईं 1,55,857 यूनिट्स से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। जून, 2023 में वाहन निर्माता ने घरेलू बाजार में 1,33,027 कारों की बिक्री की है। वहीं कंपनी ने लगभग 22,857 गाड़ियां भारत से निर्यात की है। जून में कंपनी की हर गाड़ियों की जबरदस्त मांग रही। कंपनी ऑल्टो और S-प्रेसो को मिलाकर कुल 14,442 यूनिट्स की बिक्री करने से सफल रही।
मासिक आधार पर बिक्री में आई है गिरावट
मई, 2023 में मारुति ने कुल 1.78 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ने 1.46 लाख गाड़ियों की बिक्री की थी, जबकि कंपनी ने 26,477 यूनिट्स का निर्यात किया था। इस तरह मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 4.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। मारुति एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के बाद भी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है।
मारुति सुजुकी लेकर आ रही है नई इनविक्टो MPV
मारुति अपनी मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कार निर्माता इस गाड़ी को 5 जुलाई को पेश करेगी, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मॉडल है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील मिलेंगे। पावरट्रेन विकल्प के रूप में यह हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। वहीं इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लाएगी मारुति
मारुति सुजुकी नई इलेक्ट्रिक SUV EVX लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें स्कल्पटेड बोनट और मोटी बॉडी क्लैडिंग नजर आती है। इसके रियर में लेयर्ड स्पॉइलर, रग्ड बंपर, पूरी लंबाई में कनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ नुकीले टेललैंप दिए गए हैं। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू होगी।