लॉन्च हुआ EeVe इंडिया का नया सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा 120 किलोमीटर की रेंज
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी EeVe इंडिया ने नए सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देगा। इसे बनाने में यूरोपीय तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और अगले साल तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि EeVe इंडिया के कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही बाजार में मौजूद थे और कंपनी का यह पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
EeVe सोल कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें IOT फंक्शन, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, GPS नेविगेशन, USB पोर्ट, कीलेस स्टार्ट और स्टॉप, रिवर्स मोड, जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग शामिल हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
जबरदस्त बैटरी रेंज के साथ आया है सोल स्कूटर
दावा किया गया है कि EeVe सोल इको मोड पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटे की है। दूसरे मोड में यह स्पीड 50 किमी प्रति घंटे और तीसरे मोड में यह 60 किमी प्रति घंटे तक जाती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगेगा और चूंकि बैटरियां स्वैपेबल हैं, इसलिए इन्हें घर या ऑफिस में आसानी से प्लग-इन किया जा सकता है।
इस कीमत पर हुआ है लॉन्च
EeVe सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.40 लाख रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। इसके बैटरी पर आपको तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी। भारत में यह ओला इलेक्ट्रिक, TVS और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा।
1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
EeVe इंडिया के सह-संस्थापक और निदेशक हर्षवर्धन डिडवानिया ने बताया कि नए उत्पादों को पेश करने, उत्पादन क्षमता और बिक्री के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कंपनी अगले दो सालों में 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बना रही है। इस निवेश की मांग को लोन और अन्य वित्तीय साधनों के माध्यम से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी हर साल दो नए उत्पाद भी पेश करेगी।
हर साल बेचती है 15,000 यूनिट्स
डिडवानिया ने कहा, "देश में सबसे बड़े निर्माण प्लांट के साथ, हमारे पास मोबिलिटी इंडस्ट्री में 80 वर्षों की विरासत है। पिछले वित्त वर्ष में हमने अपने कम स्पीड वाले मॉडल की 15,000 यूनिट्स बेचीं और हमें अगले दो सालों में 50,000 यूनिट्स के लक्ष्य को प्राप्त करने का विश्वास है।" इसके लिए कंपनी पैन इंडिया के तहत अपने नेटवर्क को मौजूदा 150 डीलरों और सब-डीलरों से बढ़ाकर 300 करने पर काम कर रही है।