TVS ने लॉन्च की नई अपाचे RTR 160 4V सीरीज, इन शानदार फीचर्स से है लैस
TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई अपाचे RTR 160 4V सीरीज में नई LED डे-टाइम रनिंग (DRL) लाइट्स के साथ एक नया हेडलैंप और तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं। कंपनी ने इसके स्पेशल एडिशन मॉडल भी पेश किया है। तो आइये जानते हैं इन शानदार बाइक्स के बारे में विस्तार से।
तीन पेंट ऑप्शन में मिलती है नई सीरीज
नए TVS अपाचे RTR 160 4V और TVS अपाचे RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर के साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स, एक एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर पेंटवर्क और नया सीट पैटर्न हैं। रेगुलर रेंज को तीन पेंट स्कीमों-रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में पेश किया गया है। इसके अलावा, अपाचे RTR 160 4V के टॉप-एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन TVS में स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी है।
दमदार 160cc का इंजन मिलता है इनमें
अपाचे 160 4V को एक अपग्रेडेड इंजन मिला है, जिसने इसे इस साल अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल बना दिया। इसमें 159.7cc का SI, चार स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 17.39bhp की पावर के साथ 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क देता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो बाइक 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है।
सुरक्षा का पूरा रखा गया है ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए अपाचे RTR 160 4V में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके आगे वाले पहिये पर 270mm के डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पर 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स- ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में भी उपलब्ध होगी। सस्पेंशन के लिए अपाचे RTR 160 4V को फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोक और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन से लैस किया गज्ञा है।
ये है अपाचे RTR 160 4V की कीमत
TVS अपाचे RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये हैं, जो टॉप एंड में 1.20 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, RTR 160 4V स्पेशल एडिशन की कीमत 1.21 लाख रुपये हैं। भारत में इसका मुकाबला प्लसर 150 और होंडा X-ब्लेड से है।