Page Loader
MG मोटर लाएगी अपनी किफायती इलेक्ट्रिक SUV, 2023 की शुरुआत में भारत में होगी लॉन्च
MG मोटर लाएगी अपनी किफायती इलेक्ट्रिक SUV

MG मोटर लाएगी अपनी किफायती इलेक्ट्रिक SUV, 2023 की शुरुआत में भारत में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Dec 09, 2021
03:30 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और लगभग हर ऑटोमोबाइल निर्माता दमदार इलेक्ट्रिक कार को बनाने में लगा है। MG मोटर भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि नई इलेक्ट्रिक कार को 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी भारत में केवल एक ही फुल इलेक्ट्रिक कार ZS EV की बिक्री करती है।

जानकारी

इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करेगी MG

इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि MG मोटर भारत में पूरी तरह से नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी या अपनी मौजूदा मॉडलों में से किसी एक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई EV एक क्रॉसओवर होगी। बता दें कि ZS EV के अलावा MG मोटर के पास वैश्विक बाजारों में दो और इलेक्ट्रिक कारें हैं।

बयान

सरकार कर रही प्रोत्साहित- चाबा

चाबा ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन भारतीय बाजारों के लिए इसे कस्टमाइज किया जाएगा। चाबा ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, "एस्टर SUV के बाद हम एक नए EV को लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं। हमें नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने और EV को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से स्पष्टता के साथ बहुत प्रोत्साहित किया गया है।"

जानकारी

क्या हो सकती है नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत?

भारत में MG मोटर की ZS EV की कीमत 21 लाख रुपये से 24.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या आपको पता है?

MG मोटर एक ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसका मुख्यालय लंदन (UK) में स्थित है। यह SAIC मोटर UK की एक सहायक कंपनी है, जिसका मालिकाना हक SAIC मोटर्स के पास है। पहली MG कार ओल्ड नंबर वन का निर्माण 1924 में सेसिल किम्बर द्वारा किया गया था, इसके बाद 1933 में MG K3 मैग्नेट और 1945 में MG TC बनाई गयी। वर्तमान में कंपनी MG वन, हेक्टर और ZS EV जैसे शानदार मॉडलों की बिक्री करती है।