टीजर वीडियो में दिखी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से हंटर 350 का बेसब्री इंतजार हो रहा है।
इस बाइक को कई टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी ने अब एक वीडियो जारी किया है जिसमें इस बाइक को दिखाया गया है।
वीडियो से बाइक के कुछ नए फीचर्स और डिजाइन के बारे में पता चला है। आइये, जानते हैं बाइक के बारे में क्या जानकारी मिली है।
डिजाइन
डिजाइन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
वीडियो से पता चलता है कि कंपनी ने नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल-टैंक, सिंगल-लम्बी सीट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
बाइक को ब्लैक कलर पेंट स्किम में पेश किया गया है ऐसा माना जा रहा है कि इसमें भी क्लासिक 350 की तरह अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया जायेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
इंजन
मिल सकता है 349cc का इंजन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 22bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
सुरक्षा
राइडर की सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान
राइडर की सुरक्षा और हंटर 350 बाइक को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
बता दें कि नई हंटर बाइक को कंपनी युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है हंटर 350
भारत में हंटर 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी ने नई क्लॉसिक 350 के लिए तैयार किया है J-प्लेटफॉर्म
कंपनी ने J-प्लेटफॉर्म को खासतौर से क्लॉसिक 350 के लिए तैयार किया है, लेकिन अब अपनी हंटर 350 को भी इसी पर बनाएगी।
इस प्लेटफॉर्म पर बनी बाइक्स हल्की होती हैं और इनमें वाइब्रेशन भी कम होता है, ऐसा क्लॉसिक 350 में भी देखने को मिला था।
गौरतलब है कि 2022 में रॉयल एनफील्ड कई दमदार बाइक लाने वाली है, जिनमें से स्क्रैम 411 सबसे पहली पेशकश होगी। इसे अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा।