बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाएं ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, नहीं लगेगा जुर्माना
क्या है खबर?
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है जब जल्दबाजी में हम बिना ड्राइविंग लाइसेंस लिए ही घर से निकल जाते हैं और फिर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं।
ऐसे में कितना अच्छा हो अगर हमारे पास ऐसी गाड़ी हो, जिसे चलाते वक्त हमें अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत ही न पड़े।
जी हां, भारत में कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चलाया जा सकता है।
जानकारी
क्यों नहीं जरूरत होगी ड्राइविंग लाइसेंस की?
इन टू-व्हीलर्स की लिस्ट जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि क्यों इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।
कुछ बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन, जिनका पावर आउटपुट 250 वॉट से कम और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम होती है वो सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-बाइक की श्रेणी में आते हैं।
इसलिए बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस के भी इन वाहनों की सवारी की जा सकती है।
#1
लोहिया ओमा स्टार ली
लोहिया ओमा स्टार ली एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 250-वॉट हब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग करता है और 60 किमी की फुल चार्ज रेंज पेश करता है।
फीचर्स के तौर पर यह हैलोजन बल्ब वाले हेडलैंप और टेललैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक लंबी ग्रैब रेल के साथ आता है।
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट में 80mm का ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक लगा है।
वहीं, इसकी कीमत 51,750 रुपये हैं।
#2
एम्पीयर रियो एलीट
250 वॉट के BLDC हब मोटर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर रियो एलीट को लेड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी दोनों विकल्पों में पेश किया गया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की रेंज का दावा करता है। वहीं, फीचर्स के लिए इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो बैटरी और डिस्टेंस इन्डिकेटर का साथ आता है।
स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 59,990 रुपये हैं।
#3
ओकिनावा लाइट
ओकिनावा लाइट 250-वॉट के BLDC मोटर द्वारा संचालित एक फंकी दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो 60 किमी की रेंज देता है।
यह स्कूटर LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, रिमोट स्टार्ट / लॉक और LED टेल लैंप जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ आता है।
ओकिनावा लाइट की कीमत 63,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं और इसे 2,000 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है।
#4
जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर
जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक जो देखने में शानदार है और इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
यह लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 250kW हब मोटर द्वारा संचालित होती है और इसे 75 किमी की रेंज देने के लिए रेट किया गया है।
फीचर्स के लिए इसमें एक डिजिटल स्क्रीन, डिस्क ब्रेक, प्रीमियम दिखने वाले अपसाइड-डाउन फोर्क्स, मोनोशॉक और अलॉय व्हील शामिल हैं।
इसकी कीमत 98,999 रुपये है।