
ट्रंफ के ऑटो टैरिफ से टोयोटा को लगेगा तगड़ा झटका, जानिए कितना होगा नुकसान
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऑटोमोबाइल पर बढ़ाए गए टैरिफ से सबसे बड़ा झटका टोयोटा को लगा है।
इस टैरिफ वॉर से अनुमानित घाटे के मामले में यह ऑटो उद्योग की सबसे बड़ी घाटे वाली कंपनी बनी है। उसने सर्फ 2 महीनों में 1.2 अरब डॉलर (102 अरब रुपये) का लाभ कम किया है।
साथ ही वित्त वर्ष 2026 के लिए 26.1 अरब डॉलर (2,218 अरब रुपये) की परिचालन आय का अनुमान लगाया, जो अपेक्षाओं से कम है।
अनुमान
यह जानकारी आई सामने
जापान के मुख्य व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने 30 अप्रैल को कहा कि एक अज्ञात जापानी ऑटोमेकर (टोयोटा) को वर्तमान में टैरिफ से प्रति घंटे लगभग 10 लाख डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा है।
एक जापानी सरकारी अधिकारी ने भी संकेत दिए हैं कि यह नुकसान प्रति माह 730 घंटे के आधार पर 1.2 अरब डॉलर के करीब है।
अधिकारी ने टोयोटा को होने वाले इस नुकसान के बारे में अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया।
दूसरी कंपनियां
इन कंपनियों को भी नुकसान का अनुमान
आयातित कारों और ऑटो पार्ट्स पर शुल्क के कारण जनरल मोटर्स को 2025 के लाभ के अनुमान में 5 अरब डॉलर (425 अरब रुपये) तक की कटौती करनी पड़ी है।
दूसरी तरफ फोर्ड मोटर्स को सालाना 1.5 अरब डॉलर (127 अरब रुपये) की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें, टोयोटा ने अमेरिका में स्थानीय उत्पादन को देश में बिक्री के आधे से अधिक तक बढ़ा दिया है। इसके बावजूद अभी भी आयात पर निर्भर है।