Page Loader
कार की सनरूफ में हो रही है लीकेज? जानिए ठीक करने के आसान तरीके 
कार की सनरूफ लीकेज होने पर इंटीरियर को खराब कर सकती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार की सनरूफ में हो रही है लीकेज? जानिए ठीक करने के आसान तरीके 

May 31, 2025
07:00 pm

क्या है खबर?

सनरूफ वर्तमान में गाड़ियों में पसंद किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय फीचर है, जो गाड़ी को प्रीमियम टच देता है। इसके साथ ही यह गाड़ी के अंदर से आसमान का नजारा देखने की सुविधा भी देता है, लेकिन लीकेज के कारण बारिश में यही फीचर परेशानी देने लगता है। इससे गाड़ी के अंदर गंदगी होने के साथ इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कार की सनरूफ लीक होने के कारण क्या हैं और इसे कैसे ठीक करें।

तरीका 

रबर सील के अंदर की सफाई

सनरूफ लीक होने पर रबर सील के ठीक अंदर स्थित नाली को साफ करें। यह केबिन में पानी को आने से रोकती है। सील और सनरूफ के किनारों पर लगी गंदगी को कपड़े से पोंछकर साफ करें। सील के ठीक नीचे ड्रेन ट्यूब हाेती है, जो छत के पानी को नीचे लाती हैं। गंदगी के कारण इसके छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे पानी केबिन में जाने लगता है। हवा के प्रेशर से इस ट्यूब को साफ कर लें।

ड्रेन ट्यूब 

ड्रेन ट्यूब की ऐसे करें सफाई 

ड्रेन ट्यूब में एक पतली लचीली धातु का तार डालकर भी सफाई कर सकते हैं। बाइक का ब्रेक वायर इसे साफ करने में बहुत काम आता है। सनरूफ बेस के पास आपको जो भी ड्रेन होल मिले, उसे साफ करें। इसे दाएं-बाएं घुमाकर आगे बढ़ाते हुए साफ करें। इसके बाद भी लीकेज बंद न हो तो सील की जांच करें और यह क्षतिग्रस्त हो गई है तो काला लिक्विड इलेक्ट्रिकल टेप लगाने से यह ठीक हो जाएगी।