Page Loader
साइलेंट मोड पर छूट सकते हैं जरूरी फोन कॉल, करें ले यह सेटिंग 
फोन साइलेंट मोड पर होने से कई बार जरूरी कॉल छूट जाती हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

साइलेंट मोड पर छूट सकते हैं जरूरी फोन कॉल, करें ले यह सेटिंग 

Jun 17, 2025
05:46 pm

क्या है खबर?

अक्सर लोग सोते समय स्मार्टफोन को साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर कर देते हैं। चैन की नींद लेने के लिए यह तरीका सही है, लेकिन कई बार इसके चक्कर में जरूरी कॉल छूट जाती हैं। इमरजेंसी में दोस्त या रिश्तेदार आपको कॉल करते हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलता। इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते, लेकिन आपके पास पछचावे के अलावा कुछ नहीं बचता है। आज हम आपको इससे बचने का एक आसान तरीका बता रहे हैं।

उपयोग 

क्या है यह सुविधा?

आप फोन में एक ऐसी सेटिंग कर सकते हैं, जिसमें आप जो नंबर सलेक्ट करेंगे उन नंबर से कॉल आने पर साइलेंट मोड पर भी फोन की घंटी बजने लगेगी। इससे आपके खास लोगों की कॉल कभी मिस नहीं होगी। इसमें आप केवल वो नंबर सलेक्ट कर सकते हैं, जिनकी कॉल आप कभी मिस नहीं करना चाहते। ये नंबर आपके माता-पिता, भाई-बहन या नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा करीबी दास्तों के हो सकते हैं।

तरीका 

इस तरह करें सेटिंग 

इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर उस नंबर पर क्लिक करना है, जिसके लिए यह सेटिंग करना चाहते हैं। उस नंबर को खोलने पर ऊपर दाईं तरफ स्टार के निशान पर टैप करना होगा। इसके बाद फोन की सेटिंग में जाकर 'डू नॉट डिस्टर्ब मोड' पर क्लिक कर 'कॉल्स' विकल्प में जाकर 'स्टार्ड काॅन्टेक्ट' विकल्प को ऑन कर दें। इसके बाद जितने भी स्टार किए गए नंबरों से कॉल आने साइलेंट मोड में भी रिंग बजेगी।