Page Loader
कार का लेदर स्टीयरिंग व्हील हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें साफ 
कार का लेदर स्टीयरिंग व्हील गंदगी के कारण खराब दिखाई देने लगता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार का लेदर स्टीयरिंग व्हील हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें साफ 

May 28, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील आपकी कार को प्रीमियम टच देता है, लेकिन समय के साथ यह कीटाणुओं, गंदगी और प्राकृतिक तेलों के संपर्क में आने से गंदा हो जाता है। आपके हाथ हर बार कार का उपयोग करते समय इसे छूते हैं, जिससे गंदगी जमा होती जाती है। यह इतना चिकना हो जाता है, जिससे इसे पकड़ना कठिन हो जाता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे स्टीयरिंग व्हील को नया जैसा बना रहे हैं।

नियमित सफाई 

साफ रखने का यह है सबसे आसान तरीका 

लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील को साफ रखने के लिए इस पर जमा गंदगी को रोजाना ही साफ करना सही रहता है। माइक्रोफाइबर कपड़े पर लेदर क्लीनर स्प्रे डालकर नियमित व्हील को साफ करने से इस पर गंदगी जमा नहीं होगी। लेदर क्लीनर की जगह आप तीन भाग पानी और एक भाग मल्टी-पर्पज क्लीनर का घोल बनाकर काम चला सकते हैं। इसे स्टीयरिंग व्हील पर चारों तरफ घुमाएं और गीले कपड़े या पानी से धोकर क्लीनर को साफ कर सुखा दें।

क्लीनर 

कितनी दिन में करनी चाहिए क्लीनर से सफाई?

क्लीनर से साफ करने के बाद व्हील पर लेदर कंडीशनर लगाएं। यह स्टीयरिंग व्हील के लेदर को मुलायम रखता है। कंडीशनर को 30 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे सूखे कपड़े से पौंछ दें। क्लीनर से सफाई का तरीका सप्ताह में कम से कम बार जरूर अपनाएं। मुलायम ब्रश या टूथब्रश और लेदर क्लीनर की मदद से व्हील में छुपी गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके बाद व्हील को गीले फिर सूखे कपड़े से साफ करें।

कठोर गंदगी 

ऐसे हटाएं व्हील से सख्त गंदगी 

सख्त गंदगी को हटाने के लिए स्क्रबिंग पैड के साथ लेदर क्लीनर का उपयोग करें। क्लीनर सूखने से पहले इसे माइक्रोफाइबर तौलिये से पोंछ लें। व्हील को कीटाणुरहित करने के लिए स्टीम मशीन का उपयोग किया जा सकता है। तेल और ग्रीस के दाग हटाने के लिए डीग्रीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीग्रीजर एरोसोल स्प्रे के रूप में आता है, जो तेल और ग्रीस की गंदगी को आसानी से साफ कर देता है।