Page Loader
महिंद्रा XUV400 के मुकाबले में कहां खड़ी है सिट्रॉन eC3? तुलना से समझिए
सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर चलेगी सिट्रॉन eC3

महिंद्रा XUV400 के मुकाबले में कहां खड़ी है सिट्रॉन eC3? तुलना से समझिए

लेखन अविनाश
Feb 27, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिट्रॉन eC3 नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को दो ट्रिम्स- लाइव और फील में उतारा गया है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी पिछले महीने लॉन्च हुई महिंद्रा XUV400 को टक्कर देगी। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे तो हम आपके लिए दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आए हैं।

लुक

दोनों गाड़ियों में मिला है दमदार लुक

सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। इसमें नए फ्रंट व्हील जोड़े गए हैं। वहीं, महिंद्रा XUV400 में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया गया है। यह गाड़ी XUV300 पर आधारित है।

पावरट्रेन

अधिक रेंज देती है महिंद्रा XUV400 

महिंद्रा XUV400 में 39.4kWh की बैटरी दी गई है। यह सेटअप 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर यह 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यह पावरट्रेन 57PS पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स

सिट्रॉन eC3 और महिंद्रा XUV400 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इनमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। मनोरंजन के लिए eC3 में 10-इंच और XUV400 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। इनमें छह एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

कीमत

कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है आपके लिए बेस्ट? 

भारत में महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार के EC मॉडल को 15.99 लाख रुपये में उतारा गया है। इसके टॉप EL मॉडल को 18.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सिट्रॉन eC3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप फील मॉडल की कीमत 12.43 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही eC3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत कम है, लेकिन बेहतर पावरट्रेन और फीचर्स के कारण हमारा वोट XUV400 को जाता है।