BMW X5 और X6 हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द होंगी लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW अपनी X5 और X6 को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसी साल अप्रैल में अमेरिका में इन दोनों गाड़ियों का उत्पादन शुरू होगा। इन्हे आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है। इन दोनों गाड़ियों में पावरफुल हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ये गाड़ियां 4.2 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
कैसा है BMW X5 और X6 का लुक?
BMW X5 और X6 लग्जरी कार में एक तराशा हुआ बोनट, सामने की तरफ किडनी ग्रिल, आकर्षक LED हेडलाइट्स और एक चौड़े एयर वेंट भी दिए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिक ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स और मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पिछले की तरफ इनमें एक रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। इन दोनों गाड़ियों में ब्रुकलिन ग्रे, आइल ऑफ मैन ग्रीन और मरीना बे ब्लू रंगों के विकल्प में उतारा जाएगा।
मिलेगा तीन इंजनों का विकल्प
BMW X5 और X6 को तीन इंजनों के विकल्प में उतारा जा सकता है। इनमें 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो, V8 इंजन मिल सकता है, जो 48V के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (523hp/750Nm) से जुड़ा है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm) और तीसरा माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 3.0-लीटर का इंजन (375hp/519Nm)भी उपलब्ध है। तीनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। ये केवल 4.2 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों गाड़ियां
नई BMW X5 और X6 लेटेस्ट कार में आरामदायक केबिन दिया गया है, बेहतर अनुभव के लिए इसमें 15 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 14.9 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए सिंगल कर्व्ड ग्लास यूनिट दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनमें एक पार्किंग असिस्टेंस, एक हाईवे असिस्टेंस, एक रियर-व्यू कैमरा और कई एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी इन गाड़ियों की कीमत?
अमेरिका में BMW X5 को 54.7 लाख रुपये में लॉन्च किया जायेगा। वहीं BMW X6 की कीमत करीब 62 लाख रुपये से ऊपर होगी। इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।
हाल ही में लॉन्च हुई थी BMW M3 CS सेडान कार
BMW ने अपनी BMW M3 CS सेडान कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है और कंपनी इसकी केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कुछ यूनिट्स भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। इस गाड़ी को खास ग्रीन पेंट स्किम मिला है। BMW M3 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-6 इंजन के साथ आती है। इस गाड़ी को 96.78 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।