पोर्शे कर रही है अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, भारत में लॉन्च की तीन नई गाड़ियां
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए जर्मन सुपरकार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी 718 केमैन, 718 बॉक्सस्टर का स्टाइल वेरिएंट और 911 कैरेरा T मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने ही कंपनी ने वैश्विक बाजार में इन तीनों गाड़ियों को पेश किया था। कंपनी ने इनके डिजाइन को अपडेट किया है। वहीं, अन्य सभी फीचर्स इनके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।
2023 पोर्शे 718 केमैन स्टाइल एडिशन
2023 पोर्शे 718 केमैन स्टाइल एडिशन में 20-इंच हाई-ग्लॉस ब्लैक व्हील्स को जोड़ा गया है। इस कूपे में तराशा हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, किनारों पर सिग्नेचर 'पोर्शे' बैजिंग और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, इल्युमिनेटेड डोर और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-फोर इंजन मिलेगा, जो 296hp की पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
2023 पोर्शे 718 बॉक्सस्टर स्टाइल एडिशन
2023 पोर्शे 718 बॉक्सस्टर स्टाइल एडिशन में रिट्रेक्टेबल सॉफ्ट-टॉप रूफ दिया गया है। इसमें बिल्कुल नया रूबी स्टार नियो पेंट स्कीम, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, एक रेक्ड विंडस्क्रीन और दरवाजों पर सफेद रंग का 'पोर्शे' बैज दिया गया है। इसमें प्रीमियम स्पोर्ट्स सीट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इस कार में 296hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-फोर इंजन मौजूद है।
2023 पोर्शे 911 कैरेरा T मॉडल
2023 पोर्शे 911 कैरेरा T मॉडल का डिजाइन इसके S मॉडल के समान ही है। कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, आगे 20-इंच और पीछे 21-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें 2-सीटर केबिन, रेसिंग-टाइप बकेट्स सीट्स और 'GT स्पोर्ट' स्टीयरिंग व्हील भी है। इस कूपे कार में 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में 2023 पोर्शे 718 केमैन स्टाइल एडिशन को 1.44 करोड़ रुपये, 2023 718 बॉक्सस्टर स्टाइल एडिशन को 1.48 करोड़ रुपये और 2023 911 कैरेरा T को 1.80 करोड़ रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पोर्शे अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक जबरदस्त तकनीक लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे डिजिटल ट्विन नाम दिया है। यह तकनीक आपकी कार की अन्य तकनीकों का उपयोग करके यह पता लगा सकती है कि कार को सर्विसिंग की जरूरत कब होगी। इस तरह इसकी मदद से आप अपने कार को सही समय पर सर्विसिंग करा पाएंगे। इसके अलावा यह किसी भी तरह की फॉल्ट के होने से पहले ही उसका अनुमान लगा सकती है।