
2023 में बिकीं 41 लाख से अधिक कारें, कई कंपनियों ने की अपनी रिकॉर्ड बिक्री
क्या है खबर?
देश में 2023 में कारों की थोक बिक्री 41.08 लाख यूनिट के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसकी तुलना में 2022 में पूरे साल 37.92 लाख यूनिट बिकीं थी।
यह बिक्री तब हासिल हुई है, जब 2022 में गाड़ियों की औसत कीमत 10.58 लाख रुपये की तुलना में पिछले साल 11.5 लाख रुपये तक बढ़ गई थी।
साथ ही मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा ने अपनी अब तक की सबसे अच्छी वार्षिक बिक्री दर्ज की है।
SUV
बिक्री में SUVs की बढ़ी हिस्सेदारी
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि 2023 की कुल बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की हिस्सेदारी 2022 में 42 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 48.7 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि, हैचबैक कारों की हिस्सेदारी पिछले साल के 34.8 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि सेडान कारों की हिस्सेदारी 11 से घटकर 9.4 प्रतिशत हो गई।
इसके अलावा, मल्टी-यूटिलिटी वाहनों (MPVs) की भागीदारी 8.7 प्रतिशत पर ही बनी हुई है।
सर्वाधिक बिक्री
कंपनियों ने दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक बिक्री
मारुति सुजुकी ने पिछले साल एक कैलेंडर वर्ष में अब तक की सबसे ज्यादा 20 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है, जबकि 2.69 लाख यूनिट का निर्यात किया है।
इस दौरान हुंडई मोटर कंपनी ने रिकॉर्ड वार्षिक बिक्री हासिल करते हुए 7.65 लाख गाड़ियां बेची हैं।
साथ ही टाटा मोटर्स ने 5.53 लाख यूनिट की एक साल में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है, जबकि टोयोटा ने 2.33 लाख यूनिट बिक्री दर्ज की है।