महिंद्रा ने हासिल की SUVs की अब तक की सबसे अच्छी बिक्री, 43,000 से ज्यादा बेचीं
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने के कार बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में कंपनी ने 43,708 SUVs की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 32,226 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर करीब 36 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि वर्तमान में कार निर्माता भारत में महिंद्रा थार, XUV300, XUV700, स्कॉर्पियो-N, स्कॉर्पियो क्लासिक जैसे SUV मॉडल्स की बिक्री करती है।
पिछले महीने भी अच्छी रही थी बिक्री
महिंद्रा SUVs ने सितंबर की बिक्री में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरान 41,267 यूनिट बेची गईं, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकी 34,262 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत ज्यादा थी। इससे पहले अगस्त में 37,270 यूनिट की बिक्री हुई, जो 2022 के इसी महीने में बिकी 29,852 यूनिट की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक थीं। इस सेगमेंट में जुलाई के दौरान 27,854 यूनिट बिकी हैं।
7 महीने में बिकीं 2.58 लाख यूनिट
कंपनी ने यह भी बताया है कि उसने इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 2.58 लाख यूनिट SUV बेचीं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 1.99 लाख यूनिट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं। इस दौरान कुल यात्री वाहन बिक्री की बात करें तो 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। त्योहारी सीजन में SUVs की अच्छी बिक्री से उत्साहित वाहन निर्माता को दिवाली पर इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।