हुंडई क्रेटा समेत इन गाड़ियों में ADAS तकनीक शामिल करेंगी कंपनियां, मिलेगी बेहतर सुरक्षा
आजकल गाड़ियां में ऐसे आधुनिक फीचर्स मिल रहे हैं, जिनकी कल्पना कुछ साल पहले तक किसी ने भी नहीं की थी। यहां हम बात कर रहे हैं ADAS तकनीक की, जो एक आधुनिक सुरक्षा तकनीक है। यह पहले केवल हाई-एंड लग्जरी कारों में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह कुछ किफायती कारों में भी देखी जा सकती है। आज हम आपके लिए भारत में लॉन्च होने वाली कुछ ऐसी SUVs की जानकारी लाए हैं, जो ADAS तकनीक से लैस होंगी।
ADAS तकनीक क्या है?
एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) एक ऐसी तकनीक है, जो कार को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। ड्राइवर के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए ADAS तकनीक कार में उपलब्ध कैमरा और अन्य सेंसर का उपयोग करके यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करती है।
हुंडई क्रेटा: कीमत करीब 11 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी क्रेटा SUV में ADAS तकनीक शामिल करने की योजना बना रही है। कंपनी ADAS वाली क्रेटा को अगले साल भारतीय बाजार में उतारेगी। ADAS के अलावा इस गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।
किआ सॉनेट: कीमत करीब 8.5 लाख रुपये
किआ मोटर्स अपनी किआ सॉनेट को भी ADAS तकनीक के साथ अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल को अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इस गाड़ी के केबिन और लुक में किसी भी तरह की बदलाव की संभावना नहीं है। मौजूदा मॉडल की तरह ही यह 3 इंजन के विकल्प में आएगी। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा।
टाटा कर्व: कीमत करीब 15 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे कार टाटा कर्व लाने वाली है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल देश में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है। टाटा मोटर्स अपनी कर्व को इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में उतारने वाली है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में नेक्सन EV के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा।
टाटा हैरियर: कीमत करीब 16 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा हैरियर को भी ADAS तकनीक के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश करने की योजना बना रही है। मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने करने में सक्षम है। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
महिंद्रा XUV.e8: कीमत करीब 20 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी का लुक काफी हद तक मौजूदा महिंद्रा XUV700 के समान है। यह कार निर्माता की पहली बोर्न इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में ADAS तकनीक शामिल की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल या ड्यूल-मोटर सेटअप मिलने की संभावना है।