Page Loader
मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स की लॉन्च डेट आई सामने, जानिए कब देगी दस्तक
मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स की लॉन्च डेट आई सामने (तस्वीर: मारुति)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स की लॉन्च डेट आई सामने, जानिए कब देगी दस्तक

लेखन अविनाश
Nov 13, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट गाड़ी पर काम कर रही है, जो अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का 'स्पोर्ट' मॉडल होगा। कई बाजारों में यह मॉडल पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में सफेद रंग की एक स्विफ्ट स्पोर्ट्स को भारत में स्पॉट किया गया। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे अगले साल जून में लॉन्च कर सकती है। आइए, इस कार के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा होगा मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स का लुक? 

आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को स्पोर्टी लुक देने के लिए डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें अलग-अलग हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग होगी। बता दें कि मौजूदा स्टैंडर्ड स्विफ्ट की तुलना में यह काफी ज्यादा मस्कुलर भी होगी। साथ ही इसमें शार्प स्टाइल, बेहतर उपकरण और मौजूदा वर्जन की तुलना में बेहतर सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

इंजन

पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स को 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। ट्रांसमिशन की बात करें तो हैचबैक कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आ सकती है। कार के मौजूदा मॉडल 1197cc का 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

स्विफ्ट स्पोर्ट्स के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स 

स्विफ्ट स्पोर्ट्स का केबिन भी काफी शानदार होगा। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके अलावा कार का केबिन 4.2 इंच की कलर्ड TFT डिस्प्ले के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा।

जानकारी

इस कीमत पर आएगी मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट्स 

नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने के लिए पूरी से तैयार है। कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करेगी। पिछले महीने ही यह टोक्यो मोबिलिटी शो में नजर आई थी। अब इसे भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी।