टाटा पंच के सभी वेरिएंट में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी पंच के सभी वेरिएंट को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा पंच के निचले वेरिएंट में 4-इंच की डिजिटल स्क्रीन होगी। यह गति, समय, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, वार्निंग लाइट जैसी जानकारी प्रदर्शित करेगी। यह डिजिटल क्लस्टर यूनिट टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन के एंट्री-लेवल वेरिएंट के साथ भी पेश किया जाता है।
पंच में और भी फीचर बढ़ने की उम्मीद
टाटा पंच में डिजिटल क्लस्टर को मानक के रूप में पेश करने के पीछे का टाटा का उद्देश्य हुंडई एक्सटर को टक्कर देना है, जो सभी वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस छोटे से अपडेट के साथ गाड़ी में कुछ और फीचर्स की घोषणा की जा सकती है। पंच के टॉप-स्पेक क्रिएटिव वेरिएंट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जारी रहेगी, जो टाटा सफारी और हैरियर के पुराने मॉडल्स के समान अधिक प्रीमियम डिस्प्ले के साथ आती है।
मौजूदा से अधिक होगी कीमत
पंच 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 84bhp की पावर और 113Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। इसका CNG वेरिएंट में इंजन 76bhp और 97Nm टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। पंच 4 ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में आती है। नए अपडेट के साथ पंच की कीमत मौजूदा की शुरुआती 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।