अक्टूबर में जमकर हुई टोयोटा कारों की बिक्री, जानिए कितनी यूनिट्स बिकीं
क्या है खबर?
जापानी कंपनी टोयोटा ने पिछले महीने कार बिक्री में अच्छी सफलता हासिल करते हुए सालाना आधार पर 66 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 21,879 कार बेची हैं, जो 2022 के इसी महीने में 13,143 यूनिट थीं।
इस दौरान 20,542 यूनिट घरेलू बाजार में बिकी हैं, जबकि 1,337 यूनिट का निर्यात किया गया है। कंपनी को दिवाली के दौरान बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है।
मासिक बिक्री
मासिक आधार पर बिक्री में हुई गिरावट
टोयोटा ने सितंबर में 23,590 यूनिट के साथ अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री हासिल की थी। यह 2022 के इसी महीने में 15,378 यूनिट्स से सालाना आधार पर 53 प्रतिशत ज्यादा थीं।
इस दौरान 22,168 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि 1,422 यूनिट का निर्यात किया।
ऐसे में सितंबर की तुलना में पिछले महीने कार निर्माता को मासिक आधार पर घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय बाजार की बिक्री में नुकसान हुआ है।
अब तक बिक्री
9 महीने में बेचीं 1.92 लाख कारें
कंपनी ने जनवरी-अक्टूबर के बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि इस साल के 9 महीनों के दौरान 1.92 लाख यूनिट बेची गई हैं।
यह पिछले साल इसी अवधि में बिकीं 1.38 लाख यूनिट की तुलना में 40 फीसदी अधिक है।
कार निर्माता ने त्योहारी सीजन में अपनी गाड़ियों की डिलीवरी समय पर करने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की है और डीलरशिप की संख्या भी 577 से बढ़ाकर 612 कर दी है।