Page Loader
नई स्कोडा ऑक्टाविया फरवरी में देगी दस्तक, जानिए क्या फीचर मिलेंगे 
नई स्कोडा ऑक्टाविया फरवरी में पेश होगी (तस्वीर: एक्स/@vitz2k)

नई स्कोडा ऑक्टाविया फरवरी में देगी दस्तक, जानिए क्या फीचर मिलेंगे 

Jan 01, 2024
07:56 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अपनी ऑक्टाविया सेडान कार को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को फरवरी में पेश किया जाएगा। यह कार के लिए एक मिड-लाइफ अपडेट होगा। संभावना जताई जा रही है कि इसमें हाल ही में पेश हुई नई जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट फेसिया की हल्की-सी झलक दिखाई है।

डिजाइन 

नए लुक में आएगी नई ऑक्टाविया 

नई स्कोडा ऑक्टाविया के टीजर से पता चलता है कि इसमें नए डिजाइन के LED हेडलैंप मिलेंगे। साथ ही लेटेस्ट कार में एक बड़ा सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल मिलने की संभावना है, जो नई सुपर्ब में देखी गई है। केबिन में बड़े डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS की सुविधा जोड़े की उम्मीद है। इसके अलावा नया हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावना है। गाड़ी को भारत में इस साल के अंत तक 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें टीजर