
नई सुजुकी स्विफ्ट के आकार का हुआ खुलासा, जानिए कितनी है लंबाई-चौड़ाई
क्या है खबर?
सुजुकी ने हाल ही में अपनी चौथी जनरेशन की स्विफ्ट से पर्दा उठाया था। इसके इंजन विकल्प, ड्राइवट्रेन और फीचर का खुलासा हो चुका है।
अब इस अपडेटेड हैचबैक के आकार के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि यह 3,860mm के साथ मौजूदा भारत-स्पेक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 3,845 mm से 15mm ज्यादा लंबी है।
नई स्विफ्ट की चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,695mm और 1500mm है, जिसकी तुलना में मारुति स्विफ्ट की 1,735mm और 1,530mm है।
व्हीलबेस
मारुति स्विफ्ट के समान है व्हीलबेस
2024 सुजुकी स्विफ्ट का व्हीलबेस 2,450mm है, जो मौजूदा मारुति सुजुकी स्विफ्ट के समान ही है। लेटेस्ट कार संकरी और छोटी होने के कारण केबिन के अंदर यात्रियों को जगह कम हो सकती है।
हालांकि, मारुति अपडेटेड स्विफ्ट लॉन्च करेगी तो इसके सस्पेंशन और सवारी की ऊंचाई में बदलाव कर सकती है।
इसमें नया केबिन लेआउट के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई मारुति स्विफ्ट का पावरट्रेन
नई मारुति स्विफ्ट को नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT विकल्प जारी रहेंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई स्विफ्ट एक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश करेगी।
नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में अगले साल की शुरुआत में 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह हुंडई ग्रैंड i10 निओस को टक्कर देगी।