अक्टूबर में कैसी रही टाटा कारों की बिक्री? यहां देखें सेल्स रिपोर्ट
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने बुधवार (1 नवंबर) को अक्टूबर में अपनी कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने भारतीय बाजार में 48,337 कारें बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 45,217 की तुलना में सालाना आधार पर 7 फीसदी ज्यादा हैं। इस दौरान कुल बिक्री (घरेलू बाजार और निर्यात) 48,637 यूनिट रही है, जो 2022 के इसी महीने में 45,423 यूनिट रही थी।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
कार निर्माता ने बताया है कि अक्टूबर में उसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 5,465 यूनिट इलेक्ट्रिक कार बेची गई हैं, जो पिछले साल अक्टूबर में बिकीं 4,277 यूनिट से अधिक हैं। इलेक्ट्रिक कार बिक्री में अच्छी सफलता मिलने से उत्साहित कंपनी नेक्सन, टिगोर और टियागो EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों के बाद अब जल्द ही टाटा पंच EV पेश करने की तैयारी में है।
निर्यात में भी हुई अच्छी वृद्धि
पिछले महीने टाटा ने गाड़ियों के निर्यात में भी 46 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इसने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 300 यूनिट भेजी गईं, जो पिछले साल इसी महीने में 206 यूनिट से ज्यादा हैं। पिछले महीने की बिक्री में ज्यादा हिस्सेदारी SUVs की रही है और पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में इन गाड़ियों की मांग भी बढ़ी है। इसी को देखते हुए कंपनी ने पिछले दिनों ही फेसलिफ्टेड सफारी और हैरियर को लॉन्च किया था।