कार में पेट्रोल-डीजल डलवाते नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है बड़ा हादसा
गाड़ियों में ईंधन के तौर पर काम आने वाले पेट्रोलियम उत्पाद पेट्रोल-डीजल अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं। ये थोड़ी-सी चिंगारी से ही आग का भयावह रूप ले लेते हैं। ऐसे में गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अन्यथा हमारी अनदेखी भारी पड़ सकती है। कार मालिक कुछ बातों का ध्यान रख इन्हें होने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल भरवाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
तेल डलवाने से पहले बंद कर दें गाड़ी का इंजन
कार में ईंधन भरवाते समय सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है कि आप गाड़ी का इंजन बंद कर दें। दरअसल, चलने के कारण कार पहले से ही गर्म होती है। इस दौरान गाड़ी से निकली हल्की-सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए एहतियात के तौर पर पहले ही कार का इंजन बंद दें। साथ ही पेट्रोल भरवाते समय फ्यूल टैंक से हवा निकलने के लिए जगह रखना जरूरी है, ताकि हादसा ना हो।
पंप पर पहुंचते ही न करें मोबाइल का इस्तेमाल
पेट्रोल पंप पर मोबाइल को स्विच ऑफ करने की चेतावनी लिखी होती है। इसके पीछे कारण है कि स्मार्टफोन एक निश्चित स्तर के रेडिएशन का उत्सर्जन करते हैं। आपका मोबाइल गर्म होकर विस्फोट का खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए फ्यूल डलवाते समय मोबाइल को बंद रखें या उस वक्त फोन का इस्तेमाल न करें। साथ ही कार का टैंक फुल नहीं भरवाएं। इससे फ्यूल लीक होने और बाद में आग लगने का खतरा रहता है।