ओला ने मार्च में बेचे 27,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कंपनी ने क्या कहा
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला के लिए मार्च का महीना अच्छा साबित हुआ है। कंपनी ने मार्च में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस महीने में 27,000 यूनिट्स की बिक्री की है। ओला इलेक्ट्रिक पिछले 7 महीनों से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में पहले पायदान पर बनी हुई है। कंपनी ने बताया है कि ओला ने एक महीने में अपनी बाजार हिस्सेदारी को 30 फीसदी से अधिक मजबूत करते हुए सबसे अधिक बिक्री की है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुई 2 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा, "वित्त वर्ष 23 वास्तव में भारत में EV उद्योग के लिए एक परिभाषित वर्ष रहा है। ओला में हम पैमाने, गति और गुणवत्ता मानकों को प्राथमिकता देने में दृढ़ रहे हैं। इन सभी ने बाजार में कंपनी की लगातार नेतृत्व की स्थिति में योगदान दिया है।" बता दें कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 2 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है।