ऑटोमोबाइल उद्योग में 6-9 फीसदी बढ़त का है अनुमान, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का दावा
क्या है खबर?
देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते पिछले 2 सालों में ऑटोमोबाइल उद्योग ने बढ़त हासिल की है। इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
वित्त वर्ष 2023 में यात्री वाहन सेगमेंट में रिकॉर्ड बढ़त हुई है और 2024 में 6-9 फीसदी की सालाना वृद्धि होने का अनुमान है।
कमर्शियल वाहन सेगमेंट में वृद्धि देखी गई, लेकिन दोपहिया वाहन बिक्री महामारी से पहले के उच्चतम स्तर से नीचे रही है।
मानसून का प्रभाव
असमान मानसून से ग्रामीण मांग होगी प्रभावित
ICRA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में ऑटोमोटिव उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि मध्यम स्तर पर रहेगी। असमान मानसून का प्रभाव सभी क्षेत्रों में ग्रामीण मांग को प्रभावित करेगा।"
ICRA ने मध्यम से लंबी अवधि में ऑटोमोटिव सेगमेंट में 6-9 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) का अनुमान लगाया है।
बढ़ती प्रति व्यक्ति आय, डेमोग्राफी प्रोफाइल और सरकारी नीति से उद्योग के स्थिर विकास को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक वाहन
सब्सिडी से बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा है कि FAME-II योजना के तहत सब्सिडी, जागरूकता और नए मॉडल लॉन्च के कारण पिछले 2 वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है।
सब्सिडी की बदौलत अब तक कुल EV बिक्री (ई-रिक्शा को छोड़कर) में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट की हिस्सेदारी लगभग 85-90 फीसदी है।
जून से सब्सिडी कम होने के कारण बिक्री में गिरावट आई, लेकिन अब कंपनियां किफायती मॉडल लाने पर जोर दे रही हैं।