Page Loader
हीरो ने पेश किया ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट का दूसरा एडिशन, मिलेंगे ये फायदे 
हीरो ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के दौरान जूम स्कूटर के नए रंगों का विकल्प मिलेगा (तस्वीर: हीराे माेटोकॉर्प)

हीरो ने पेश किया ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट का दूसरा एडिशन, मिलेंगे ये फायदे 

Oct 18, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं। अब दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट (GIFT) का दूसरा एडिशन पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों के अपडेटेड मॉडल्स, आकर्षक रंग विकल्प, शानदार बेनिफिट के साथ फाइनेंस स्कीम के साथ बहुत कुछ मिलेगा। बता दें, GIFT का पहला एडिशन पिछले साल पेश किया गया था।

ऑफर 

बोनस के साथ मिलेगी आकर्षक फाइनेंस स्कीम 

हीरो इस अभियान के तहत ग्राहकों को कई फायदे भी देगी, जिसमें 5,500 रुपये तक का नकद बोनस और 3,000 तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा, एक फाइनेंस स्कीम 'अभी खरीदें, 2024 में भुगतान करें' की भी पेशकश की जाएगी। ग्राहक 6.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर, हिडन चार्ज से मुक्त और नकद EMI के साथ आधार कार्ड से लोन की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं।

रंग विकल्प 

बाइक्स-स्कूटर्स में मिलेंगे आकर्षक रंगों के विकल्प 

इस दौरान, हीरो जूम LX स्कूटर को पर्ल व्हाइट सिल्वर, प्लेजर LX को मैट वर्नियर ग्रे और टील ब्लू, प्लेजर CX को मैट ब्लैक रंग में खरीद सकेंगे। साथ ही प्लेजर VX में मैट ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट, डेस्टिनी प्राइम में नेक्सस ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट और नोबल रेड का विकल्प होगा। इसके अलावा, HF डीलक्स के लिए नए कैनवास स्ट्राइप ट्रिम्स, सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के लिए नया मैट नेक्सस ब्लू वेरिएंट सहित अन्य बाइक्स में नए रंग मिलेंगे।