Page Loader
ट्रायम्फ थ्रक्सटन फाइनल एडिशन से उठा पर्दा, अंतिम मॉडल को दिया आकर्षक लुक 
ट्रायम्फ थ्रक्सटन फाइनल एडिशन आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होगा (तस्वीर: एक्स/@UKTriumph)

ट्रायम्फ थ्रक्सटन फाइनल एडिशन से उठा पर्दा, अंतिम मॉडल को दिया आकर्षक लुक 

Oct 18, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने थ्रक्सटन फाइनल एडिशन से वैश्विक स्तर पर पर्दा उठा दिया है। यह इस कैफे रेसर का अंतिम मॉडल होगा। ट्रायम्फ थ्रक्सटन को सबसे पहले 1964 में पेश किया गया था। मानक माॅडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसके साथ ही इस मॉडल में कई सुविधाओं की भी पेशकश की गई है और नई पेंट स्कीम के साथ लोगो को भी नया रूप दिया गया है।

डिजाइन 

नए पेंट में तैयार किया है फाइनल एडिशन 

थ्रक्सटन फाइनल एडिशन को मैटेलिक कॉम्पीटिशन ग्रीन पेंट स्कीम के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। लेटेस्ट बाइक के फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर गोल्ड एक्सेंट दिया है, जो हैंड-पेंट किए गए अक्षरों में नजर आता है। टैंक पर 'थ्रक्सटन फाइनल एडिशन' और 'हेरिटेज' ट्रायम्फ लोगो को भी गोल्डन रंगा गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को बाइक के VIN नंबर को प्रदर्शित करने वाला प्रामाणिकता प्रमाण पत्र भी मिलेगा। साथ ही विशेष कॉकपिट फेयरिंग भी इसे आकर्षक बनाती है।

पावरट्रेन 

पहले जैसा ही है बाइक का पावरट्रेन 

ट्रायम्फ थ्रक्सटन फाइनल एडिशन में 1,200cc, ट्विन-सिलेंडर, बोनेविले पावरट्रेन दिया गया है, जो 103bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल योग्य आगे शोवा शॉक्स और पीछे ओहलिन्स ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। इसमें क्लासिक वायर-स्पोक व्हील पर ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। दोपहिया वाहन आने वाले महीनों में भारत में दस्तक देगी, जिसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।