हीरो ला रही 125cc में नया स्कूटर, ऐसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में एक स्कूटर के लिए हीरो जूडे नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। इस स्कूटर का डिजाइन पेटेंट अब ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें इसके बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है।
आगामी स्कूटर एक नया 125cc मॉडल हो सकता है, जो हीरो जूम के ऊपर स्थित होगा।
फीचर
इन फीचर्स से लैस होगा नया स्कूटर
कुछ महीने पहले कंपनी के जयपुर स्थित प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान एक स्कूटर के प्रोटोटाइप को देखा गया था, जो हीरो जूडे हो सकता है।
इसमें बड़े रियर व्हील और जूम से उधार लिए गए बॉडी पैनल, स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर, शार्प अलॉय व्हील, फ्लैट और बड़ा फुटबोर्ड, चौड़ी सीट और पीछे स्प्लिट ग्रैब हैंडल के साथ एक शार्प फ्रंट प्रोफाइल मिलेगी।
साथ ही इसमें एक्सटेक सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
स्कूटर में मिल सकता है ऐसा इंजन
हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में 125cc इंजन के साथ मेस्ट्रो एज और डेस्टिनी स्कूटर पेश करता है।
इस स्कूटर में भी वही इंजन लगाए जाने की संभावना है, जो 7,000rpm पर 9hp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को ट्यून भी किया जा सकता है।
नए दोपहिया वाहन को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में जूम की मौजूदा शुरुआती कीमत 71,484 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।