टाटा कर्व टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर्स की दिखी झलक
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की आगामी कर्व SUV-कूपे को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में गाड़ी के डिजाइन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। टाटा कर्व के टेस्ट म्यूल को फ्लश डोर हैंडल के साथ देखा गया है, जो किसी प्रोडक्शन-स्पेक टाटा कार में पहली बार दिए गए हैं। इसमें एयरोडायनामिक स्टाइल वाले अलॉय व्हील और LED टेललाइट्स वाला लंबा टेलगेट और कूपे जैसी छत स्पष्ट रूप से दिखाई दी है।
केबिन में ऐसे होंगे कर्व के फीचर
टाटा कर्व की पिछली तस्वीरों में स्प्लिट और वर्टीकल स्टैक्ड LED हेडलाइट सेटअप दिखाई दिया था, जैसा कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड नेक्सन, हैरियर और सफारी में नजर आया था। केबिन में बड़े 'टाटा' लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 12.3-इंच की टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एक 360-डिग्री कैमरा हो सकता है।
इस पावरट्रेन के साथ होगी पेश
कर्व को नए 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन (125ps/225Nm) के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट के समान 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मिल सकता है। ICE मॉडल से पहले कर्व का जनरेशन2 प्लेटफॉर्म पर निर्मित टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज देगा। टाटा वर्क अगले साल लॉन्च होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये हो सकती है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन की 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।