
कॉम्पैक्ट SUV बनाम हैचबैक: आपके लिए कौन सी गाड़ी बेहतर है?
क्या है खबर?
कार खरीदते वक्त ग्राहकों को सबसे ज्यादा सोचना इस बात के लिए पड़ता है कि उनके लिए कॉम्पैक्ट SUV बेहतर विकल्प साबित होगी या हैचबैक कार।
कुछ साल पहले तक यह तय करना आसान रहता था, लेकिन मौजूदा वक्त में हैचबैक की कीमतों में उपलब्ध कॉम्पैक्ट SUV ने ग्राहकों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV में से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है।
आइए जानें।
ऊंचाई
व्हील बेस की ऊंचाई
कॉम्पैक्ट SUV का व्हील बेस हैचबैक के मुकाबले थोड़ा ऊंचा होता है। इसलिए आप इन गाड़ियों में ज्यादा ऊंचाई पर बैठते हैं, जिसके चलते रोड पर एक बेहतर व्यू मिलता है।
जिन लोगों की लंबाई ज्यादा है, उनके लिए कॉम्पैक्ट SUV काफी फायदेमंद साबित होती है क्योंकि इसमें लंबे लोगों को बैठने में परेशानी नहीं होती।
जमीन से ऊंचाई के कारण कॉम्पैक्ट SUV में आपको गड्डों के दौरान जमीन से टच होने की टेंशन भी नहीं रहती।
स्पेस
कॉम्पैक्ट SUV में मिलता है अधिक स्पेस
हैचबैक की तुलना में कॉम्पैक्ट SUV में स्पेस भी अधिक होता है।
लेग स्पेस ज्यादा होने की वजह से आप सफर के दौरान अपने पैरों को आसानी से फैला भी सकते हैं।
इसके साथ-साथ ऊंचाई के कारण आप कैबिन में बड़ा और भारी सामान भी आसानी से रख सकते हैं।
कॉम्पैक्ट SUV में पीछे की सीट पर तीन व्यस्क और एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है, वहीं हैचबैक में यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहता है।
माइलेज/फीचर्स
माइलेज और फीचर्स में कौन सी है बेहतर?
अगर आप लुक्स को देख कर अपनी गाड़ी का चयन करते है तो फिर यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन अधिक पसंद है या फिर हैचबैक का।
अगर आप फीचर्स के साथ-साथ माइलेज भी चाहते है तो इस बात में कोई संशय नहीं है कि हैचबैक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
दूसरी तरफ कॉम्पैक्ट SUV से आप खराब रास्तों पर टेंशन फ्री होकर ड्राइव कर सकते है।
जानकारी
माइलेज में कौन सी गाड़ी है बेहतर?
हैचबैक कार कॉम्पैक्ट SUV की तुलना में थोड़ी हल्की होती है, जिसके चलते हैचबैक में बेहतर माइलेज मिलता है। हैचबैक कार की रनिंग कॉस्ट भी कॉम्पैक्ट SUV की तुलना में कम होती है और इन्हें पार्क करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती।
कीमत
कॉम्पैक्ट SUV की तुलना में हैचबैक की कीमतों में कितना अंतर?
कॉम्पैक्ट SUV की तुलना में हैचबैक की कीमत थोड़ी कम होती है। मतलब जितने में आप हैचबैक का टॉप वेरिएंट ले सकते हैं, उतने में आपको कॉम्पैक्ट SUV का बेस या फिर उससे एक ऊपर वाला वेरिएंट मिलता है। जहां पर आपको फीचर्स के साथ समझौता करना पड़ सकता है।
ऐसे में अगर आप ज्यादा फीचर्स के दीवाने हैं तो हैचबैक आपके लिए बेहतर विकल्प है। ज्यादा स्पेस के लिए आप कॉम्पैक्ट SUV का चयन कर सकते हैं।