जबरदस्त बैटरी रेंज के साथ ग्रेटा और डार्विन ने लॉन्च किए कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए गुजरात स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर और मुंबई स्थित इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (DPGC) ने भी इस सेगनेंट में दस्तक दी है। डार्विन ने जहां अपने तीन मॉडल्स- D5, D7 और D14 को लॉन्च किया है, वहीं स्टार्टअप ग्रेटा ने अपने चार मॉडल्स- हार्पर, हार्पर ZX, इवेस्पा और ग्लाइड के साथ एंट्री ली है।
युवा लोगों के लिए बने हैं डार्विन के स्कूटर्स
डार्विन के तीनों स्कूटरों को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और कंपनी का दावा है कि ये कई नई तकनीकों और सुविधाओं के साथ आते हैं। डार्विन D5 और D14 स्कूटरों में एक नियो-रेट्रो डिजाइन है, जबकि D7 का फ्रंट लुक एक कोण के रूप में है। तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल, एक फ्लैट फुटबोर्ड और स्पीड कंट्रोल गियर को स्पोर्ट करते हैं। वहीं, इनमें बड़ा LED इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी है।
मिलती है 120 किमी तक की जबरदस्त रेंज
डार्विन D5, D7, और D14 में एक स्वैपेबल बैटरी पैक है, जिसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि, दावा किया जाता है कि दोपहिया वाहन एक बार चार्ज करने पर 70 से 120 किमी की दूरी तय करते हैं। ये स्कूटर्स रिजनरेटिव ब्रेकिंग को भी सपोर्ट करते हैं जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करने में मदद करता है। उम्मीद की जा रही है कि इन्हे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक्स के साथ लाया जाएगा।
ग्रेटा के चारों स्कूटर हैं बिल्कुल यूनिक
स्टार्टअप ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने अपने चारों इलेक्ट्रान स्कूटरों को बॉडी स्टाइल, कलर, और डिजाइन में बिल्कुल नया लुक दिया है। हार्पर और हार्पर ZX को बोल्ड लुक के साथ शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ पेश किया गया है। वहीं, इवेस्पा एक रेट्रो स्टाइल स्कूटर है, जो अपने नाम के अनुरूप काफी हद तक लोकप्रिय वेस्पा स्कूटर की तरह दिखता है। ग्लाइड को एक नो-फ्रिल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया है।
22 कलर ऑप्शन के साथ हुए हैं लॉन्च
ग्रेटा के चारों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कुल 22 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं, फिरोजा ब्लू और रोज गोल्ड को बतौर सिग्नेचर कलर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके सभी स्कूटर DRL, EBS, रिवर्स मोड, ATA सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ आते हैं। इनका फ्लैट हैंडलबार, कॉम्पैक्ट फ्लाईस्क्रीन और पिलियन बैकरेस्ट इन्हे शानदार और आकर्षक बनाता है।
100 किमी की रेंज दे सकते हैं ग्रेटा के स्कूटर
ग्रेटा के चार स्कूटरों में 48-वोल्ट या 60-वोल्ट का लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गई है, जो फुल चार्ज करने पर 70 किमी से 100 किमी तक की रेंज दे सकती है। वहीं, इस स्कूटर को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग चार घंटे का समय लग सकता है। दूसरी तरफ ग्रेटा हार्पर, हार्पर ZX और इवेस्पा मॉडल में ड्रम डिस्क ब्रेक हैं, जबकि ग्लाइड में डुअल डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेक लगे हैं।
क्या हैं ग्रेटा और डार्विन के स्कूटरों की कीमत?
ग्रेटा ने अपने स्कूटरों को 60,000 से 92,000 की किफायती रेंज में पेश किया है। वहीं, डार्विन D5 की कीमत 68,000 रुपये, D7 की कीमत 73,000 रुपये और D14 की कीमत 77,000 रुपये हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस तरह कम रेंज में इन दोनों कंपनियों ने शानदार विकल्प पेश किए हैं। आपको बता दें कि ड्रेट पहले से ही विदेशों में अपने स्कूटर बेचती आई है और भारत में जल्द ही इसके मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।