पेटीएम से करें रसोई गैस की बुकिंग, कैशबैक से लेकर फ्री सिलेंडर तक का फायदा
देश में रसोई गैस सिलेंडर के दाम करीब 1,000 रुपये तक पहुंच गए, ऐसे में अगर फ्री गैस सिलेंडर मिले तो कैसा रहेगा। दरअसल, पेटीएम पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत फ्री में सिलेंडर के साथ कैशबैक भी मिल रहा है। यह सुविधा आपको इंडेन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इस खास ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं।
पेटीएम से सिलेंडर बुक करने का फायदा
पेटीएम समय-समय पर खास ऑफर लेकर आता रहता है, जिसके तहत ग्राहकों को तरह-तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 30 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। वहीं फ्री में सिलेंडर लेने के लिए आपको पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने से पहले ही कूपन मोड का इस्तेमाल करना होगा, ताकि सिलेंडर की पेमेंट न करनी पड़ी। पेटीएम पर गैस सिलेंडर की डिलिवरी का स्टेटस भी ट्रैक करने का विकल्प है।
पेटीएम की शर्त
सिलेंडर बुक करने से पहले पेटीएम की शर्तें जाने लें:- पेटीएम के जरिए आपकी पहली गैस सिलेंडर बुकिंग होनी चाहिए। मुफ्त में गैस सिलेंडर पाने के लिए बुकिंग के दौरान आपको फ्री सिलेंडर प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। बुकिंग के दौरान सिलेंडर की पूरी कीमत देनी पड़ेगी। अगर आप 100वें भाग्यशाली ग्राहक बनते हैं तो आपको 24 घंटे में कैशबेक दे दिया जाएगा। इसके अलावा पेटीएम का ये ऑफर सिर्फ 28 फरवरी, 2022 तक ही मान्य होगा।
पेटीएम पर जाकर ऐसे बुक करें गैस सिलेंडर
सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं और रिचार्ज, बिल पेमेंट के विकल्प को चुनें। इसके बाद गैस प्रोवाइडर को चुनें। अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर या LPG ID या कंज्यूमर नंबर डालकर लॉग इन करें। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पेमेंट करने के साथ कूपन कोड सेक्शन में प्रोमो फ्री गैस कोड डालें। इस प्रक्रिया के बाद आपकी गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और दिए गए पते पर आ जाएगा।
इसके अलावा पे लेटर सुविधा का भी फायदा
इन सबके अलावा पेटीएम अपने ग्राहकों को पेटीएम नाउ पे लेटर की भी सुविधा दे रहा है, यानी कि सिलेंडर बुकिंग के दौरान तुरंत पैसा नहीं देना पड़ेगा, इसे आप अगले महीने में पे कर सकते हैं।