Page Loader
बेटियों के बाद अब करीम मोरानी ने भी दी कोरोना को मात, हॉस्पिटल से लौटे घर

बेटियों के बाद अब करीम मोरानी ने भी दी कोरोना को मात, हॉस्पिटल से लौटे घर

Apr 18, 2020
02:48 pm

क्या है खबर?

हाल ही में 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे। उनसे पहले उनके दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी भी कोरोना से संक्रमित थी। इसके बाद सभी को आइसोलेशन और बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। अब खबर आई है कि करीम मोरानी ने कोरोना से जंग जीत ली है। हाल ही में की गई उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इजाजत

दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स ने करीम को दी घर जाने की इजाजत

करीम मोरानी 8 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हालांकि, जब दो बार टेस्ट किए जाने के बाद लगतार उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई तो डॉक्टर्स ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी। उनसे पहले उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया भी कोरोना को मात देने में सफल रही। फिलहाल दोनों घर पर ही 14 दिन के आइसोलेशन में हैं। अब करीम को भी डॉक्टर्स ने यही सलाह दी है।

सलाह

करीम मोरानी को भी मिली डॉक्टर्स से सलाह

हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही करीम ने PTI से बातचीत में कहा, "भगवान की कृपा से मैं ठीक होकर अपने परिवार के पास लौट आया हूं। मैं नानावती हॉस्पिटल में बहुत आराम से रहा। अस्पताल का स्टाफ शानदार काम कर रहा है। घर आने पर बहुत राहत महसूस हो रही है।" उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल मैं 14 दिनों के लिए अपने कमरे में ही अकेला रहूंगा। आप सभी की प्राथनाओं के लिए बहुत शुक्रिया। आप भी सुरक्षित रहें।"

बेटी

श्रीलंका से लौटी थीं शजा मोरानी

गौरतलब है कि शजा मोरानी मार्च में श्रीलंका से लौटी थीं। इसके कुछ समय बाद ही वह कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं। जबकि उनकी बड़ी बहन जोया मोरानी भी मार्च महीने में राजस्थान से वापिस आई थीं। घर के आने के बाद जोया ने अपने पिता को लेकर कहा था कि वह अब भी हॉस्पिटल में ही हैं। उम्मीद है कि वह अगले दो दिनों में घर लौट आएंगे। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं है।

बीमारी

दिल के मरीज हैं करीम मोरानी

बता दें कि करीम मोरानी दिल के मरीज हैं। दो बार उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका है। इसके अलावा उनकी बायपास सर्जरी भी चुकी है। करीम की उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है और शायद यही कारण है कि कोरोना से ठीक होने में भी अपनी बेटियों के मुकाबले ज्यादा वक्त लगा। करीम के घर आने के बाद अब उनके पूरे परिवार ने चैन की सांस ली है।