Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शी जिनपिंग को आमंत्रित किया
डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शी जिनपिंग को आमंत्रित किया

Dec 12, 2024
03:05 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले अपने शपथ-ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है। कथित तौर पर यह निमंत्रण ट्रंप की चुनावी जीत के तुरंत बाद यानी नवम्बर की शुरुआत में भेजा गया था। हालांकि, राष्ट्रपति जिनपिंग के इस निमंत्रण को स्वीकार करने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसी तरह इस मामले में वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

परंपरा

ट्रंप ने परंपरा से हटकर भेजा निमंत्रण

यह निमंत्रण अमेरिका की परंपरा से बिल्कुल उलट है, क्योंकि इससे पहले कभी भी विदेशी नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। 1874 के बाद से आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि किसी भी विदेशी नेता ने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण समारोह में भाग नहीं लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप की टीम चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के अलावा अन्य देशों के नेताओं को भी समारोह में आमंत्रित करने पर विचार कर रही है।

आलोचना

माइक वाल्ट्ज है जिनपिंग के आलोचक

ट्रंप के करीबी सदस्यों में शामिल अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज सहित अन्य लोग जिनपिंग के नेतृत्व के मुखर आलोचक बने हुए हैं। ट्रंप ने स्वयं चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। अमेरिका ने टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी बाइटडांस को सोशल मीडिया ऐप बेचने के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया है, अन्यथा अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। टिकटॉक इस प्रतिबंध को अदालत में चुनौती दे रहा है।