कैलिफोर्निया: भीषण आग के बीच कैसे आलिशान घरों को लूट रहे हैं लुटेरे?
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में भीषण जंगली आग ने तबाही मचा रखी है। अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 10,000 से ज्यादा ढांचे तबाह हो गए हैं।
लॉस एंजिल्स में कई आलीशान लग्जरी बंगले भी आग की चपेट में आ गए हैं। इस बीच मौके का फायदा उठाकर लुटेरे इन घरों में लूटपाट कर रहे हैं।
पुलिस ने लूट करने की घटनाओं में लिप्त 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
लुटेरे
घरों से टीवी लूटकर भागते दिखे लुटेरे
स्थानीय समाचार रिपोर्टर हेली विंसलो ने कहा, "यहां स्थिति अराजक हो गई है। हर तरफ पागलपन का माहौल है। पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, वे लोगों को बड़े-बड़े टीवी लेकर भागते हुए देख रहे हैं, जो इस शहर में बची हुई थोड़ी सी जगह का फायदा उठा रहे हैं।"
वहीं पैलिसेड्स में एक हवेली के बाहर पहरा दे रहे आर्टुरो गार्सिया ने कहा, "मैंने एक आदमी को ड्रोन और खिलौने वाली कार चोरी करते हुए पकड़ा।"
घर
डर के मारे घर खाली नहीं कर रहे लोग
आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर खाली करने को कहा है। हालांकि, लूटपाट के डर से लोग घर नहीं छोड़ रहे हैं।
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा, "यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। अगर इलाका खाली करने की चेतावनी के बावजूद आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप दुराचार के दोषी हैं। ये एक गंभीर अपराध बन सकता है। मैं अपने विभाग के सदस्यों को निर्देश देने जा रहा हूं।"
निजी सुरक्षा एजेंसियां
लोगों ने निजी सुरक्षा एजेंसियां तैनात की
लूट की घटनाओं को रोकने के लिए लोग निजी सुरक्षा कंपनियों को नियुक्त कर रहे हैं।
SAGE इंटेलिजेंस के प्रबंध निदेशक हरमन वीसबर्ग ने फॉक्स न्यूज से कहा, "निजी सुरक्षा एजेंसियों के पास लगातार मदद के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन हमारे पास संसाधन नहीं है। हमने अपनी सारी संपत्ति पहले ही समर्पित कर दी है। हम कुछ और बाहरी लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी अपनी चुनौतियां हैं।"
पुलिस
क्या कह रहे हैं पुलिस अधिकारी?
लॉस एंजिल्स काउंटी सुपरवाइजर कैथरीन बार्गर ने लूटपाट करने वालों को 'अवसरवादी' बताते हुए कहा, "मैं चुपचाप खड़ी नहीं रहूंगी और पहले से ही दर्दनाक अनुभव को और जटिल नहीं होने दूंगी।"
लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी नाथन होचमैन ने लॉस एंजिल्स टाइम्स से कहा, "यदि आप लूटपाट करना चाहते हैं, चोरी करना चाहते हैं तो आपको गिरफ्तार किया जाएगा और आपको कानून की पूरी सीमा तक दंडित किया जाएगा।"
नुकसान
आग से कितना नुकसान हुआ?
आग से मौतों के अलावा ढांचों और पारिस्थतिकी तंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, आग से 12 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। बीमा कंपनियों ने भी 68,000 करोड़ रुपये की बीमाकृत संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई है।
कई हॉलीवुड हस्तियों के करोड़ों के आलिशान बंगले जलकर खाक हो गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना इटली और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी का दौरा रद्द कर दिया है।