डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के CEO डेविन नून्स को PIAB का अध्यक्ष नियुक्त किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेविन नून्स को राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड (PIAB) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति की घोषणा ट्रुथ सोशल पर की गई, जहां ट्रंप ने नून्स की उनके पिछले कार्य के लिए सराहना की, जिसमें उन्होंने चुनावों में रूस की भूमिका का पर्दाफाश किया था। नून्स इस सलाहकार पैनल में रहते हुए ट्रुथ सोशल के CEO के रूप में भी काम करना जारी रखेंगे।
नून्स का विवादास्पद अतीत और नई भूमिका
कैलिफोर्निया के पूर्व रिपब्लिकन कांग्रेसी नून्स हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विवादास्पद कार्यों के लिए चर्चा में रहें हैं। 2018 में उन्होंने एक ज्ञापन जारी कर संघीय जांच ब्यूरो (FBI) पर 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में कदाचार का आरोप लगाया था। अब वह अमेरिकी खुफिया अभियानों की प्रभावशीलता और औचित्य पर स्वतंत्र आकलन प्रदान करेंगे।
ग्रेनेल को विशेष मिशनों के लिए राष्ट्रपति का विशेष दूत नियुक्त किया
नून्स के अलावा, ट्रंप ने रिचर्ड ग्रेनेल को भी विशेष मिशनों के लिए राष्ट्रपति का विशेष दूत नियुक्त किया गया है। ग्रेनेल वेनेजुएला और उत्तर कोरिया में अंतरराष्ट्रीय मामलो की निगरानी करेंगे। वह ट्रंप के पहले कार्यकाल में जर्मनी में अमेरिकी राजदूत और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक थे। ये नियुक्तियां ट्रंप द्वारा क्रिस्टोफर रे के स्थान पर काश पटेल को FBI निदेशक के रूप में नियुक्त करने के बाद की गई हैं।