Page Loader
अमेरिका: लॉस एंजिल्स में आग की लपटों से 288 करोड़ रुपये की आलीशान हवेली घिरी
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 288 करोड़ रुपये की हवेली खाक (प्रतीकात्मक: एक्स/@tamu20)

अमेरिका: लॉस एंजिल्स में आग की लपटों से 288 करोड़ रुपये की आलीशान हवेली घिरी

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2025
12:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग भयंकर तबाही मचाए हुए है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आलीशान हवेली आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है। यह हवेली अमेरिका के एक लोकप्रिय ऑनलाइन रियल एस्टेट मार्केटप्लेस ज़िलो पर करीब 288 करोड़ रुपये में सूचीबद्ध है। दूर से ली गई वीडियो में हवेली के चारों तरफ आग ही आग दिख रही है और लपटें हवेली को घेरे हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हवेली में आग

आग त्रासदी

आग ने मचा दी तबाही

लॉस एंजिल्स में मंगलवार को लगी आग पैसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्ताडेना और हॉलीवुड हिल्स के इलाकों में तेजी से फैल गई है। आग को बढ़ाने में सांता एना तूफान ने बड़ी भूमिका निभाई है, जिससे आग ने 108 वर्ग किलोमीटर जमीन को खाक कर दिया है। आग में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर आई है। एक लाख से अधिक लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है। पैसिफिक पैलिसेड्स और हॉलीवुड हिल्स में कई हस्तियां रहती हैं।