अमेरिका: तैराक गैरी हॉल जूनियर के 10 ओलंपिक पदक लॉस एंजिल्स आग में हुए राख
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने तैराक गैरी हॉल जूनियर के ओलंपिक पदकों को भी राख बना दिया है।
हाॅल ने बताया कि पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग में उन्होंने अपने 10 ओलंपिक पदक खो दिए हैं।
बता दें कि हॉल अमेरिका के बेहतरीन तैराक हैं और उन्होंने अब तक 10 ओलंपिक पदकों के साथ 6 विश्व चैम्पियनशिप पदक भी जीते हैं। हालांकि, इस आग में उनके सभी पदक स्वाह हो गए।
बयान
हाॅल ने क्या दिया बयान?
50 वर्षीय हॉल ने सिडनी हेराल्ड से कहा, "हर कोई जानना चाहता है कि क्या पदक जल गए? हां, सब कुछ जल गया। यह ऐसी चीज है जिसके बिना मैं रह सकता हूं। मुझे लगता है कि सब कुछ सिर्फ सामान है। इसे फिर शुरू करने के लिए कुछ कड़ी मेहनत करनी होगी। आप कभी भी क्या सकते हैं?"
उन्होंने कहा, "अब मैं राख छानकर देखूंगा कि क्या पदक पिघल गए। क्या मुझे बचाने लायक कुछ मिल सकेगा? शायद नहीं।"
हालात
"आग किसी भी 'भयानक' फिल्म से बदतर थी"
हॉल ने कहा, "यह आग आपके द्वारा देखी गई किसी भी भयानक फिल्म से बदतर थी, बल्कि 1,000 गुना बदतर थी।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी से फोन पर बात कर रहा था। मैंने देखा कि मेरे घर के पिछले हिस्से से धुंए का गुबार निकल रहा है। मैंने देखा कि आग की लपटें उठ रही हैं और घर गिरने लगे हैं और धमाके हो रहे हैं। मैं तत्काल सबकुछ छोड़कर अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर निकल गया।"
तबाही
आग ने मचा दी तबाही
लॉस एंजिल्स में मंगलवार को लगी आग पैसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्ताडेना और हॉलीवुड हिल्स के इलाकों में तेजी से फैल गई है।
आग को बढ़ाने में सांता एना तूफान ने बड़ी भूमिका निभाई है, जिससे आग ने 108 वर्ग किलोमीटर जमीन को खाक कर दिया है।
आग में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर आई है। एक लाख से अधिक लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है। पैसिफिक पैलिसेड्स और हॉलीवुड हिल्स में कई हस्तियां रहती हैं।