डोनाल्ड ट्रंप को ABC न्यूज देगा 127 करोड़ रुपये, क्या है मामला?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और अहम कानूनी मामले में जीत मिली है। ABC न्यूज को ट्रंप को लगभग 127.5 करोड़ रुपये देना होंगे। ये मामला ABC न्यूज के एक एंकर द्वारा ट्रंप पर बलात्कार से जुड़ी एक टिप्पणी से संबंधित है। ये रकम मानहानि के मुकदमे के निपटारे के तौर पर दी जाएगी। ABC न्यूज बयानों पर खेद प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करेगा।
क्या है मामला?
दरअसल, ABC न्यूज के जाने-माने एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने इस साल 10 मार्च को साउथ कैरोलिना की रिपब्लिकन प्रतिनिधि और ट्रंप की सहयोगी नैन्सी मेस के साथ एक इंटरव्यू किया था। इस दौरान स्टेफानोपोलोस ने कई बार कहा कि स्तंभकार ई जीन कैरोल द्वारा दायर मुकदमे में जूरी ने ट्रंप को 'बलात्कार के लिए उत्तरदायी' पाया था। इसके बाद ट्रंप ने स्टेफानोपोलोस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
ट्रंप और स्टेफानोपोलोस के बीच हुआ समझौता
मुकदमे का निपटारा करने के लिए ट्रंप और स्टेफानोपोलोस के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत, ABC न्यूज ट्रंप या उनके द्वारा स्थापित किए गए राष्ट्रपति फाउंडेशन या संग्रहालय को 127.5 करोड़ रुपये देगा। इसके अलावा ABC न्यूज को मामले पर खेद प्रकट करते हुए एक सार्वजनिक बयान भी प्रकाशित करना होगा। साथ ही ट्रंप के वकील की फीस के रूप में करीब 8.48 करोड़ रुपये का भी भुगतान करना होगा।
लेखिका के साथ बलात्कार का मामला क्या है?
लेखिका ई जीन कैरोल ने दावा किया था कि 1996 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क के बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बलात्कार किया था। 2023 में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने मामले में ट्रंप को यौन शोषण का दोषी पाया था। हालांकि, ट्रंप को बलात्कार का दोषी नहीं पाया गया था। ट्रंप को लेखिका को लगभग 688 करोड़ रुपये का हर्जाना भी देने को कहा गया था।
ट्रंप दोषी पाए गए, फिर एंकर पर क्यों हुआ जुर्माना?
न्यूयॉर्क की अदालत ने ट्रंप को केवल यौन शोषण का दोषी पाया था। न्यायाधीश ने कहा था कि कैरोल यह साबित करने में विफल रहीं कि ट्रंप ने न्यूयॉर्क दंड कानून की विशेष धारा के संकीर्ण, तकनीकी अर्थ के भीतर उनके साथ बलात्कार किया था। ट्रंप पर जो जुर्माना लगाया गया था, वो भी लेखिका के खिलाफ दिए गए मानहानिकारक बयानों के लिए था। इस तरह एंकर स्टेफानोपोलोस का बलात्कार वाला दावा गलत हो गया।