
उत्तर कोरिया में फैल रही अज्ञात गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल बीमारी
क्या है खबर?
पहले से ही कोरोना वायरस महामारी की भीषण लहर से जूझ रहे उत्तर कोरिया में अब एक अज्ञात गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल बीमारी सामने आई है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कई लोग 'एक्यूट एंटरिक एपिडेमिक' से जूझ रहे हैं। उसने बीमारी का नाम या अन्य कुछ तो नहीं बताया, लेकिन एंटरिक गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल ट्रैक के लिए इस्तेमाल होता है।
अभी इस बीमारी के कारण, लक्षण या गंभीरता से संबंधित अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दवाएं
तानाशाह किम जोंग उन ने प्रभावित इलाके में भेजी दवाएं
अज्ञात संक्रमण के फैलने के बाद सामने आई एक तस्वीर में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बीमारी से निपटने के लिए दक्षिण ह्वांगहे प्रांत के तटीय शहर हेजु में दवाएं भेजते हुए देखा जा सकता है।
KCNA ने कहा, "किम ने संदिग्ध मामलों को क्वारंटीन करने और महामारी विज्ञान समीक्षा और वैज्ञानिक टेस्ट्स के जरिए मामलों की पुष्टि करने जैसे मजबूत कदम उठाकर बीमारी को जल्द से जल्द काबू में करने पर जोर दिया है।"
निगरानी
स्थिति पर नजर रख रहा दक्षिण कोरिया, हैजा या टायफाइड होने की आशंका जताई
उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अज्ञात बीमारी के हैजा या टायफाइड होने की आशंका जताई।
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने हाल ही में सांसदों को बताया भी था कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस महामारी फैलने से पहले ही टायफाइड जैसी पानी में पैदा होने वाली बीमारियां बड़े पैमाने पर फैली हुई थीं।
जानकारी
उत्तर कोरिया की मदद करने के लिए तैयार दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया बीमारी से निपटने के लिए उत्तर कोरिया की मदद करने को भी तैयार है, लेकिन उत्तर कोरिया किसी भी तरह की मदद लेने में हिचक रहा है। इससे पहले वह कोविड वैक्सीन देने संबंधी दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को भी ठुकरा चुका है।
आशंका
बीमारी से उत्तर कोरिया का खाद्य संकट गहराने की आशंका
सबसे अधिक चिंता की बात ये है कि जिस दक्षिण ह्वांगहे प्रांत के शहर में ये बीमारी फैल रही है, वह उत्तर कोरिया का मुख्य कृषि क्षेत्र है। इस कारण बीमारी का पहले से ही खस्ताहाल चल रही देश की खाद्य स्थिति पर और संकट छाने की आशंका जताई जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्य चुनौती पानी के स्त्रोतों को डिसइंफेक्ट करने की है क्योंकि बीमारी जलजनित हो सकती है।
कोरोना वायरस
उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर फैल रहा है कोरोना वायरस
बता दें कि उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस फैल रहा है, हालांकि टेस्ट की कमी के कारण सरकार रोजाना 'बुखार के मरीजों' की संख्या का ऐलान कर रही है।
गुरूवार को बुखार के लक्षण वाले 26,010 मरीज पाए गए, हालांकि विशषज्ञों का मानना है कि मरीजों की वास्तविक संख्या काफी अधिक हो सकती है।
देश में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोरोना के 45.6 लाख मामले आए हैं। मृतकों की संख्या 73 बताई गई है।