पैगंबर विवाद पर इस्लामिक स्टेट ने जारी किया वीडियो, हिंदुओं पर हमलों की धमकी
अब भाजपा से निलंबित हो चुकीं नुपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हल्ला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस विवाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) भी कूद पड़ा है। IS से जुड़े इस्लामिक स्टेट खोरासन ने एक वीडियो जारी कर इस मामले पर टिप्पणी की है। करीब 10 मिनट के इस वीडियो में खासतौर पर भारत, नुपुर शर्मा और कथित ईशनिंदा पर बात की गई है।
नुपुर शर्मा ने पिछले महीने दिया था विवादित बयान
27 मई को एक समाचार चैनल पर नुपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर हो रही बहस के दौरान पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। उनकी यह टिप्पणी अरब देशों में सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा मुद्दा बन गई। उनके बाद एक और भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने भी सोशल मीडिया पर एक और विवादित टिप्पणी की। विवाद बढ़ने पर भाजपा ने नुपुर को पार्टी से निलंबित और जिंदल को निष्कासित कर दिया।
वीडियो में क्या कहा गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में नुपुर शर्मा और दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मस्जिद के एक हिस्से को ढहाने की क्लिप दिखाई गई है। इसमें एक भारतीय आत्मघाती हमलावर के बयान को भी दिखाया गया है। IS खोरासन के मुखपत्र द्वारा जारी एक समाचार बुलेटिन में आतंकी संगठन ने पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए हिंदुओं को निशाना बनाने की भी धमकी दी है।
भारत के साथ बातचीत को लेकर तालिबान की आलोचना
आतंकी संगठन ने अपने वीडियो में भारत से बातचीत को लेकर तालिबान की आलोचना की है। इस्लामिक स्टेट खोरासन ने भारतीय समाचार चैनलों को इंटरव्यू देने के लिए तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब और भारतीय अधिकारियों से मुलाकात को लेकर वित्त मंत्री आमिर मुत्ताकी की निंदा की है। वीडियो में पिछले साल काबुल हवाई अड्डे और 2020 में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की क्लिप दिखाते हुए ऐसे और हमले करने की धमकी भी दी गई है।
क्या है इस्लामिक स्टेट खोरासन?
2015 में तालिबान के पाकिस्तानी सहयोगी के असंतुष्ट सदस्यों ने इस्लामिक स्टेट खोरासन की स्थापना की। इसे तालिबान और अमेरिका का दुश्मन माना जाता है। हालिया समय में इसने अफगानिस्तान में कई हमले किए हैं। खोरासान शब्द एक प्राचीन इलाके के नाम पर आधारित है, जिसमें कभी उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईराक का हिस्सा शामिल था। वर्तमान में यह अफगानिस्तान और सीरिया के बीच का हिस्सा है। इसका मकसद अलग खोरासन प्रांत की स्थापना करना है।
अलकायदा ने भी दी थी धमकी
इसी महीने एक और आतंकी संगठन अल कायदा ने भी भारत में बम धमाके करने की धमकी दी थी। अल कायदा ने कहा था कि हिंदुत्व के झंडाबरदारों के पैंगबर और उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक बयान से दुनियाभर के मुस्लिमों के दिल से खून बह रहा है और वे बदले की भावना से भरे हुए हैं। उसने चेतावनी भरा पत्र जारी करते हुए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बम धमाके करने की धमकी दी।