प्रधानमंत्री मोदी के एकदिवसीय UAE दौरा का समापन, कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे का समापन हो चुका है। शनिवार को अबु धाबी में प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के एकदिवसीय UAE दौरे में क्या कुछ खास रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने UAE दौरे के समापन पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी UAE यात्रा के समापन को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'UAE की एक सार्थक यात्रा का समापन हो गया है। UAE और भारत साथ में विश्व को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मिलकर कई मुद्दों पर काम कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को उनकी मेहमानवाजी और गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं।'
अबु धाबी से दिल्ली रवाना हुए प्रधानमंत्री
दोनों देशों की बीच स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन पर हुआ समझौता
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई (CBUAE) ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 2 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच एक स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली (SCSS) को स्थापित करना है, जिससे दोनों देशों के बीच आपसी लेनदेन स्थानीय मुद्राओं में होगा। समझौते के तहत भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को UAE के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IPP) के साथ जोड़ने पर आपसी सहमति बनी है।
अबु धाबी में खुलेगा IIT-दिल्ली का कैंपस
भारत और UAE के बीच शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत अबुधाबी में IIT-दिल्ली का कैंपस स्थापित किया जाएगा। इस समझौते के तहत IIT-दिल्ली के अबु धाबी कैंपस में जनवरी, 2024 से स्नात्कोत्तर और अगले साल सितंबर से स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह समझौता आपसी समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए ज्ञान की शक्ति का लाभ उठाने का खाका तैयार करेगा।
COP-28 सम्मेलन की अध्यक्षता पर सहयोग का दिया आश्वासन
भारत ने UAE को COP-28 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन) की अध्यक्षता के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया है। UAE यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने COP-28 शिखर सम्मेलन में नामित अध्यक्ष डॉ सुल्तान अल जाबेर से भी मुलाकात की है। नवंबर और दिसंबर के बीच जलवायु परिवर्तन पर होने वाले COP-28 शिखर सम्मेलन के लिए UAE ने भारत को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस न्योते के लिए UAE का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कब-कब किया UAE का दौरा?
प्रधानमंत्री मोदी की यह 5वीं UAE यात्रा थी। इससे पहले वह 2015, 2018, 2019 और 2022 में UAE की यात्रा कर चुके हैं। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को UAE ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था। 2022 में कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा आदि को लेकर वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर हुए थे।