
भाजपा की केजरीवाल को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें
क्या है खबर?
बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की बैठक से पहले भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह वाराणसी से दोबारा चुनाव लड़कर दिखाएं।
दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने चुनौती ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'अगर तुम्हें लगता है कि तुम नरेंद्र मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हो तो पटना में घोषणा कर दो कि आप वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ोगे।'
चुनौती
AAP ने लिखा था- केजरीवाल से डरे मोदी
दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्रीय अध्यादेश को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर हमलावर है। उसने ट्वीट किया था, 'डरपोक मोदी दिल्ली को भी भाजपा शासित प्रदेशों की तरह अंधेरे में डुबाना चाहते हैं। केजरीवाल की लोकप्रियता से डरा मोदी।'
बता दें कि पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले AAP संयोजक केजरीवाल ने मांग की है कि कांग्रेस संसद में केंद्रीय अध्यादेश का विरोध करे। हालांकि, इस पर कांग्रेस का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा नेता ने दी केजरीवाल को चुनौती
यह है @AamAadmiParty और @ArvindKejriwal के गुर्गों की भाषा।@CMODelhi तुम्हें लगता है कि तुम @narendramodi जी से ज़्यादा लोकप्रिय हो और मोदी जी तुमसे डरते है तो आज पटना में अनाउंस कर दो आप वाराणसी से मोदी जी के ख़िलाफ़ 2024 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ोगे।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) June 23, 2023
है हिम्मत।
बोलो… pic.twitter.com/6dpkE08aWl