अमेरिका: राजकीय रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कौन-कौन भारतीय हुए शामिल, देखें सूची
अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में गुरुवार को व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की। रात्रिभोज की तैयारी प्रथम महिला जिल बाइडन की देखरेख में हुई। इस दौरान उनके साथ भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा भी मौजूद थे। इसके अलावा भारतीय मूल के शीर्ष उद्योग अधिकारी सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और इंदिरा नूयी भी शामिल हुईं।
इन मेहमानों को भी मिला शामिल होने का मौका
राजकीय रात्रिभोज में एप्पल कंपनी के CEO टिम कुक भी अतिथि सूची में शामिल थे। इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, स्पीकर नैंसी पैलोसी और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी भी मौजूद रहे। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, विदेश सचिव विजय मोहन क्वात्रा और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची आयोजन का हिस्सा रहे। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल हुए।