फ्रांस के बाद UAE दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जायद नाहयान से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का 2 दिवसीय दौरा खत्म करने के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एकदिवसीय दौरे के लिए अबु धाबी पहुंचे। उनके पहुंचते ही हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक होगी। इसे भारत के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी के UAE पहुंचने का वीडियो
बुर्ज खलीफा पर तिरंगे के साथ लगाई प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए उनके स्वागत में बुर्ज खलीफा पर तिरंगे के साथ उनकी तस्वीर लगाकर वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लिखा गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी और देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
व्यापार समझौते पर हुई प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं दोनों नेता
UAE की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा एवं रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों रणनीतिक साझेदार देश एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हुई प्रगति की समीक्षा भी कर सकते हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी को नई गति देने वाले वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही हस्ताक्षर किए गए थे।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है UAE
UAE व्यापारिक साझेदारी में भारत का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार है। दोनों देशों के बीच 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है। इसमें UAE का 2 लाख करोड़ का आयात भी शामिल है। भारत का UAE से वित्तिय घाटा है। वह उससे आयात ज्यादा करता है और निर्यात कम। भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में UAE से 4 लाख करोड़ रुपए का आयात किया है। इनमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट, मेटल, स्टोन, जेम्स एंड ज्वैलरी, मिनरल्स आदि शामिल है।
UAE का 5वां दौरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह UAE का 5वां दौरा है। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को UAE ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था। दोनों देश पिछले काफी समय से डॉलर छोड़ दिरहम और रुपए में व्यापार करने के समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। यदि वह इस पर सहमत होते हैं तो प्रेट्रोलियम पदार्थों की खरीद में भारत के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की यात्रा को बताया यादगार
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के समापन के बाद शनिवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर फ्रांस यात्रा को "यादगार" बताया और यह उनके लिए खास थी। उन्होंने लिखा, 'फ्रांस की यात्रा यादगार रही। मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिला। भारतीय दल को इसमें जगह मिलते देखकर गर्व महसूस हुआ। परेड अद्भुत थी। मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांसीसी लोगों का आभारी हूं।'