Page Loader
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की, 7 वर्षीय बेटी घायल
श्रीनगर में आतंकियों ने कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की, 7 वर्षीय बेटी घायल

May 24, 2022
08:12 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी अब सुरक्षा बल और पुलिसकर्मियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर में सौर क्षेत्र के अंचार इलाके में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ जा रहे एक पुलिस कांस्टेबल पर गोलियां बरसा दीं। इसमें कांस्टेबल शहीद हो गया और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मासूम का शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा संस्थान (SKIMS) में उपचार जारी है।

हमला

आतंकियों ने कांस्टेबल के घर के बाहर किया हमला- IGP

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि शहीद कांस्टेबल अंचार के गनी मोहल्ला निवासी सैफुल्लाह कादरी है। वह दोपहर में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ बाजार जाने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के घर से बाहर निकलते ही घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल और उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।

मौत

कांस्टेबल कादरी की उपचार के दौरान हुई मौत

IGP विजय कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद कांस्टेबल कादरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बेटी की हालत स्थिर बनी हुई है। उसके हाथ में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और आसपास के नाकों को अलर्ट किया है। इसी तरह क्षेत्र के CCTV कैमरों की जांच कर आतंकियों की पहचान का काम जारी है।

गिरफ्तारी

पुलिस ने सोमवार को पांच आतंकियों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन आतंकी पिछले महीने बारामुला में की गई एक सरपंच की हत्‍या में शामिल थे। पुलिस ने कहा था कि सेना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाकर आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिली थी। आतंकियों के पास तीन चीनी पिस्तौल, तीन मैगजीन, दो ग्रेनेड और 32 पिस्टल की गोलियां भी मिली थीं।

हत्या

आतंकियों ने 12 मई को की कश्मीरी पंडित की हत्या

इससे पहले आतंकियों ने 12 मई को बडगाम क्षेत्र में एक कश्मीर पंडित को निशाना बनाया था। आतंकियों ने चाडूरा में तहसील कार्यालय में घुसकर राहुल भट्ट नाम के सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (TRF) ने ली थी।