पाकिस्तान ने लॉन्च की कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन, चीन की मदद से बनाई
पाकिस्तान ने मंगलवार को कोरोना वायरस की अपनी स्वदेशी वैक्सीन 'पाकवैक' लॉन्च कर दी। उसने यह वैक्सीन चीन की मदद से बनाई है और इसके लिए सारा कच्चा माल चीन से ही आया था। प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ फैसल सुल्तान ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही इसका देश में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा और वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाएगी।
क्या है पाकवैक वैक्सीन?
चीन की कैनसाइनो वैक्सीन को पाकिस्तान में पाकवैक के नाम से लॉन्च किया था। कैनसाइनो को इंसानी ट्रायल में 68.83 प्रतिशत प्रभावी पाया गया था, हालांकि पाकवैक का पाकिस्तान में कोई भी ट्रायल नहीं हुआ है। अप्रैल में वैक्सीन से संबंधित कच्चा माल चीन से पाकिस्तान आया था और मई में चीनी विशेषज्ञों की मदद से इसे अंतिम रूप देकर शीशियों में भरा गया था। पिछले हफ्ते ही इसने सभी क्वालिटी टेस्ट पास किए थे।
पाकिस्तान ने चीन को कहा शुक्रिया
डॉ सुल्तान ने चीन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान दोस्तों की मदद से कठिन चुनौतियों से निपटने और उन्हें मौकों में बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान चीन दोस्त की तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। वे बोले, "चीन पहले से ही दोस्त था और जब कोरोना आया तो वह मदद के लिए आगे आया।" वैज्ञानिकों की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि कच्चे माल से वैक्सीन बनाना भी आसान नहीं है।
NCOC प्रमुख ने बताया पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण दिन
पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन्स सेंटर (NCOC) के प्रमुख असद उमर ने भी इसे पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने देश में महामारी की स्थिति पर भी बात की और कहा कि तीसरी लहर में अस्पताल में भर्ती हुई मरीजों की संख्या पहली लहर के मुकाबले अधिक रही। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या तीसरी लहर में पहली लहर के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक रही।
पाकिस्तान में सुधर रहे हैं तीसरी लहर के कारण खराब हुए हालात
पाकिस्तान में पाकवैक वैक्सीन ऐसे समय पर लॉन्च की गई है जब देश में संक्रमण की तीसरी लहर के बाद स्थिति सुधरने लगी है। मंगलवार को देश में संक्रमण के 1,843 नए मामले सामने आए और 80 लोगों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट 3.9 प्रतिशत रही जो पिछले तीन महीने में सबसे कम है। देश में अब तक कुल 9,24,667 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 80 लोगों की मौत हुई है।
वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
पाकिस्तान में वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी तेजी आई है और अब तक 53 लाख से अधिक लोगों को कुल 73 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं। लगभग 20 लाख लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।